MP News : काम पर लौटेंगे 19 हजार पटवारी, हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

MP News | मध्य प्रदेश में हड़ताल कर रहे पटवारियों को हाई कोर्ट (High Court) से झटका लगा है. हाई कोर्ट ने उन्हें तत्काल हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं. हाई कोर्ट ने सरकार को भी 2 महीने में पटवारियों की मांगों का निराकरण करने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने निर्देश शुक्रवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में पटवारी विभिन्न मांगों को लेकर 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उनकी इस हड़ताल की वजह से राजस्व का कामकाज पूरी तरह से ठप है. किसानों को भी पटवारियों की हड़ताल की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि, किसानों के लिए सरकारी कामकाज की शुरुआत पटवारी से ही होती है. ऐसे में प्रदेश में चल रही हड़ताल की वजह से उन्हें चक्कर पर चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

जनता को हो रही तकलीफ- वकील

इन्हीं परेशानियों को देखते हुए अधिवक्ता मनोज कुशवाहा सहित दो अन्य किसानों की ओर से हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई थी. याचिका में मांग की गई थी कि पटवारियों की हड़ताल तत्काल खत्म कराई जाए. क्योंकि, इस हड़ताल की वजह से प्रदेश की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने पटवारियों को तत्काल हड़ताल खत्म करने के निर्देश दिए.

ये हैं तीन सूत्रीय मांगें

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के पटवारी बीते 7 दिनों से हड़ताल पर हैं. 2800 रुपये वेतनमान, CPTC परीक्षा और गृह जिले में स्थानान्तरण की नीति को लेकर वैसे तो कई सालों से पटवारी शासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं निकला. इसके पहले भी एक बार और पटवारियों ने 45 दिन की हड़ताल की थी जिसके बाद उनकी मांगों पर सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद एक बार फिर हड़ताल की गई. कलम बन्द हड़ताल के चलते तहसीलों में पटवारी काम पर नहीं गए और किसानों के काम अटक गए. पटवारी संघ का कहना है कि प्रदेश भर में 19 हजार पटवारी इस आंदोलन में शामिल हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।