Education News – CUCET 2021: NTA ने UG-PG एंट्रेंस टेस्ट के शेड्यूल में किया बदलाव, अब इस तारीख को होंगी परीक्षाएं

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

NTA ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के शेड्यूल को रिवाइज किया है जिसके मुताबिक UG एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट 23 सितंबर और PG एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट 15 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे.

Education News. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अंडर ग्रेजुएट / इंटीग्रेटेड और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम के टेस्ट पेपर के शेड्यूल में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट अब 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. रजिस्टर्ड उम्मीदवार nta.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

 

पीजी एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट 15 सितंबर को होगा

 

23 सितंबर को होने वाला पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट प्रीपोंड कर दिया गया है और अब ये 15 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. PGQP 02, 05, 11, 28, 29, 38, 45, 46, 47, 48, 49 अब 15 सितंबर को सुबह के सेशन में और पीजीक्यूपी 03, 14, 17, 20, 24, 27, 32, 33, 35 उसी दिन दोपहर के सेशन में आयोजित किया जाएगा.

 

CU-CET 2021 इन तारीखों पर होगा आयोजित

 

सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CU-CET) 2021 एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए पूरे देश में 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से आयोजित किया जाएगा.

 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस चेक कर सकते हैं

 

अंडरग्रेजुएट /इंटीग्रेटेड (UI) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कार्यक्रमों की परीक्षा के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोग्राम्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, प्रोग्राम स्ट्रक्चर की डिटेल्स पढ़ सकते हैं. जो उम्मीदवार क्वालीफाइंग डिग्री/प्रमाण पत्र की फाइनल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।