National News – चरणजीत सिंह चन्नी” बने पंजाब के नये कैप्टन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

पंजाब को आज मिलेगा पहला दलित मुख्यमंत्री, 11 बजे शपथ लेंगे 

National News.कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. अगले साल फरवरी-मार्च में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलित सिख चेहरे को कमान दी जा रही है. चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चन्नी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई दी और कहा कि हमें पंजाब के लोगों से किए गए वादों को पूरा करना जारी रखना है. उनका विश्वास सर्वोपरि है.

चरणजीत सिंह चन्नी ने नाम का ऐलान होते ही चंडीगढ़ स्थित राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. राज्यपाल से तकरीबन आधे घंटे तक चली मुलाकात के बाद चरणजीत सिंह ने राजभवन के बाहर मीडिया से बात की और सोमवार सुबह शपथ ग्रहण होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे वे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे. सूत्रों के हवाले से कई नाम सामने आए थे, जिसमें सबसे पहले राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सुनील जाखड़ का नाम था. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने अंबिका सोनी को पंजाब की जिम्मेदारी देने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सोनी ने बताया कि वह चाहती हैं कि पंजाब में सिख चेहरा ही मुख्यमंत्री बने, इसलिए वह पंजाब की सीएम नहीं बनने जा रही हैं. फिर दोपहर होते-होते सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सामने आया और जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गईं. उनके समर्थक मिठाइयां बांटते हुए भी नजर आए. कहा जाने लगा कि कांग्रेस आलाकमान के पास रंधावा का नाम भेज दिया गया है और किसी भी पल नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. शाम को रहस्य से पर्दा उठते हुए जब विधायक दल के नेता का नाम सामने आया तो वह कोई और नहीं, बल्कि चरणजीत सिंह चन्नी का नाम था. चन्नी पंजाब की अमरिंदर सरकार में मंत्री थे और तीन बार विधायक बन चुके हैं.

कैप्टन ने चन्नी को दी बधाई –  पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कई बार कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला था. उन्होंने यह तक दावा कर दिया था कि यदि सिद्धू को पार्टी मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाती है तो वह इसका विरोध करेंगे. हालांकि, चन्नी के पंजाब का ‘कैप्टन’ बनते ही अमरिंदर सिंह ने भी उन्हें बधाई दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, ”चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि वह पंजाब के सीमावर्ती राज्य को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में सक्षम होंगे.”

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।