चार पहिया वाहन टाटा एस चुराने वाले बदमाश थाना तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में
* आरोपीगणों से चार पहिया वाहन (छोटा हाथी) किमती 03,00,000 /-रूपये बरामद ।इंदौर शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, डी आई जी श्री मनीष कपूरिया एवं एस पी पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों जैसे दो पहिया / चार पहिया वाहन चोरी,लूट ,डकैती ,नकबजनी ,चोरी करने बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड़ के संबंध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्री एम.यू रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा को निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्षेत्र में नकबजनी, वाहन चोरी करने वाले बदमाशों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतू सघन अभियान चलाया गया । दिनांक 15.11.2021 को फरियादी मनोज पिता गोवर्धन लाल वर्मा नि. झोपडपट्टी पुलिस लाईन के पीछे राजेन्द्र नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश मेरा चार पहिया वाहन टाटा एस (छोटा हाथी) क्र. एम.पी. 09 एल.क्यू.2391 को चुराकर ले गया हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजी नगर पर अप.क्र.693/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.11.2021 को फरियादी के पूर्व वाहन चालक अर्जुन पिता दिनेश चौहान उम्र 23 साल नि. ग्राम अजंदी कोट थाना मनावर जिला धार व साथी विष्णु चौहान पिता संतोष चौहान उम्र 19 साल नि. सदर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से प्रकरण में चोरी गया वाहन बरामद किया गया । प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी गणों से अन्य चोरी के मामलो में पूछताछ जारी हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , प्रआर प्रदीप पटेल,प्र.आर.नितिन,आर.सौरभ ,आर.नारायण,आर.कृष्णचंद्र शर्मा,आर.संतोष की सराहनीय भूमिका रही ।