Education News – डेंटल सर्जन एग्जाम 23 जनवरी को, पीएससी ने जारी किया बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने बची हुई सभी परीक्षाओं का भी रिवाइज एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया। तीन दिन पहले सभी मुख्य परीक्षाओं का रिवाइज कैलेंडर जारी किया था। अब डेंटल सर्जन से लेकर अन्य एग्जाम का शेड्यूल जारी किया है।

इससे पहले पीएससी ने सारी एग्जाम का रिवाइज कैलेंडर अगस्त से नवंबर के बीच तय किया था, लेकिन अलग-अलग तकनीकी वजह बताकर इन्हें स्थगित कर दिया था। डेंटल सर्जन एग्जाम-2019 अब 23 जनवरी को होगी। वहीं नवंबर में हुई स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम-2020 का रिजल्ट दिसंबर के बजाय जनवरी में आएगा।

कम्प्यूटर प्रोग्रामर एग्जाम मई में, रिजल्ट जून में

  • सहायक प्रबंधक लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण परीक्षा 6 मार्च 2022 को होगी। परिणाम भी इसी माह आएगा। इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। मई में फाइनल चयन सूची आएगी।
  • सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा 23 जनवरी को होगी। परिणाम इसी माह आएंगे। इंटरव्यू अप्रैल में होंगे। मई में फाइनल लिस्ट।
  • सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 अब 19 जून को होगी। जुलाई में रिजल्ट आएंगे। अक्टूबर में इंटरव्यू होंगे। नवंबर में फाइनल लिस्ट लगेगी।
  • पुलिस उपअधीक्षक रेडियो परीक्षा मई में होगी। जून में रिजल्ट आएगा। अगस्त में इंटरव्यू। सितंबर में फाइनल लिस्ट आएगी।
  • स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 इस बार जून में होगी। जुलाई में रिजल्ट आएंगे। सितंबर में इंटरव्यू। फाइनल लिस्ट अक्टूबर में लगेगी।
  • असिस्टेंट सर्जन वेटरनरी सर्जन परीक्षा मई में होगी। जून में रिजल्ट आएंगे। अगस्त में इंटरव्यू होंगे। सितंबर में फाइनल लिस्ट लगेगी।
  • कम्प्यूटर प्रोग्रामर एग्जाम मई में होगी। जून में रिजल्ट आएंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।