Cricket News – सूर्यकुमार यादव ने किया धमाका, एक पारी में बना डाले 249 रन, अफ्रीका दौरे के लिए ठोकी दावेदारी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने डबल धमाका करते हुए एक बार फिर लोगों को अपना कायल बना दिया है. इस बार उन्होंने एक टूर्नामेंट में दोहरा शतक जमा दिया.

इस तरह उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है.

दरअसल, सूर्यकुमार ने यह उपलब्धि मुंबई में खेले गए पुलिस इन्विटेशन शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हासिल की. इस मुकाबले में सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ 249 रन जड़ दिए. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 152 बॉल ही खेलीं.

सूर्यकुमार ने अपनी पारी में बाउंड्री से 178 रन बनाए

अपनी पारी में सूर्यकुमार ने 5 छक्के और 37 चौके भी जमाए. इस तरह उन्होंने अपने पारी में छक्के से 30 और चौकों से 148 रन बनाए. सूर्यकुमार ने बाउंड्री से कुल 178 रन जड़ दिए. इस भारतीय बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना की ओर से खेलते हुए पायेड स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ यह पारी खेली. 24 से 26 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिमखाना टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 524 रन जड़ दिए.

अपनी पारी में सूर्यकुमार ने दो बड़ी पार्टनरशिप की. पहले उन्होंने आदित्य तारे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े. इसके बाद 5वें विकेट के लिए सचिन यादव के साथ 209 रन की बड़ी पार्टनरशिप की. सूर्यकुमार को आतिफ अतरवाला ने अपना शिकार बनाया. सूर्या कैच आउट हुए.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मिल सकता है मौका

दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे की सीरीज भी होनी है. इसके लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाली इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार को मौका मिल सकता है. हालांकि टेस्ट सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।