Indore News – ग्राम धमनाय में 5.60 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का मंत्री सिलावट ने किया भूमि पूजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सांसद शंकर लालवानी के साथ इंदौर जिले के राऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमनाय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत धमनाय से मुण्डला मार्ग की नवनिर्मित सड़क के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। उक्त सड़क के निर्माण कार्य की लागत 5 करोड़ 67 लाख रुपए है। इसकी लंबाई कुल 6.6 किलोमीटर है।
इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में कोई बाधा नहीं आने देंगे। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सबसे आवश्यक है कि उनकी कनेक्टिविटी शहरी क्षेत्रों से बनी रहे इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की गई थी। इसी योजना के तहत आज राऊ विधानसभा क्षेत्र को एक नई सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के अंत तक जिले के हर गांव के हर घर में नल होगा और हर नल में जल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर क्रियान्वित की जा रही हैं। किसान सम्मान निधि से लेकर नि:शुल्क राशन वितरण तक गरीबों को हर संभव सहायता शासन द्वारा मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि कोरोना की आपदा अभी भी हमारे सामने हैं। इस संकट से लोक स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाने हैं। साथ ही किशोर बालक-बालिकाओं के लिए 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में हमें हर पात्र किशोर बालक-बालिकाओं को कोरोना की वैक्सीन का टीका जरूर लगवाना है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मंत्री सिलावट के नेतृत्व में राऊ विधानसभा क्षेत्र को मिली यह सौगात क्षेत्र के विकास में नई मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्राथमिक उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों का हर संभव विकास हो। उन्होंने कहा कि धमनाय ग्राम के लोगों की सामुदायिक भवन एवं नियमित रूप से कचरा गाड़ी आने की मांग को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।