Indore News – दिव्यांगों को आधार कार्ड सेंटरों पर मिलेगी पंजीयन एवं अपडेट के लिए प्राथमिकता

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

एक सप्ताह का विशेष अभियान आज से होगा प्रारंभ

इंदौर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुजुर्गों, दिव्यांगों, ट्रांसजेंडर और बच्चों के आधार कार्ड के पंजीयन और अपडेट कार्य के लिये विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत एक निश्चित सप्ताह में उक्त वर्ग के लिये आधार कार्ड सेंटरों पर इन्हें प्राथमिकता दी जायेगी। सोमवार तीन जनवरी से प्रारंभ हो रहे सप्ताह में सभी आधार कार्ड सेंटरों पर दिव्यांगजनों को आधार कार्ड के पंजीयन तथा आधार कार्ड के अपडेशन कार्य के लिये प्राथमिकता मिलेगी।
ई-गवर्नेंस की जिला प्रबंधक सुश्री अंकिता पोरवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, इंदौर के द्वारा यूआईडीएआई एवं एमपीएसईडीसी भोपाल के सहयोग से यह अभियान शुरू किया गया है। अब 3 जनवरी से 8 जनवरी तक दिव्यांगजनों का सप्ताह रहेगा। इसी तरह 10 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक ट्रांसजेंडर वर्ग तथा 17 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक 0-5 वर्ष के आयु वर्ग के लिए सप्ताह रहेगा। इन निर्धारित दिनों में सभी आधार केंद्रों पर लक्ष्य समूह/वर्ग के लिए आधार कार्ड बनाने और पंजीयन का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। सभी आधार कार्ड सेंटर संचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निश्चित सप्ताह के दौरान अपने-अपने सेंटरों पर आने वाले लक्षित वर्ग के हितग्राहियों को विशेष प्राथमिकता देवें। इस दौरान केंद्र अपने नियमित पंजीयन कार्य भी जारी रखेंगे। निर्धारित समय में निर्धारित लक्ष्य समूह/वर्ग के नागरिकों के आधार पंजीयन कार्य को प्राथमिकता से करेंगे। इस अभियान के पहले सप्ताह में 27 दिसम्बर से एक जनवरी तक बुजुर्गों के नये आधार कार्ड बनाने और उसे अपडेट करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया गया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।