एसडीएम शाश्वत शर्मा ने बताया कि पुलिस और नगर निगम को मेले का संचालन बंद कराने के निर्देश दिए थे जिसके बाद मेले से दुकानदार सामान समेट रहे है . शनिवार से मेला संचालित नहीं होगा , जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करवाया जा रहा है। इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ाती संख्या के कारण मेले पर प्रतिबंध लगाया गया है।