Press "Enter" to skip to content

Indore News – नेशनल वाॅटर अवार्डस 2020 में भी इन्दौर नम्बर वन, आयुक्त ने नागरिकों को दी बधाई

इन्दौर, दिनांक 06 जनवरी 2022। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, जलशक्ति मंत्रालय विभाग द्वारा वाॅटर रिचार्जिंग एवं वाॅटर हार्वेस्टिंग तथा जल स्त्रोतों, जलाशयो, नदी, तालाबों में किये गये कार्यो के संबंध में नेशनल अवार्ड्स 2020 की घोषणा की गई जिसमें जल संरक्षण के क्षेत्र में पश्चिम झोन में सबसे अच्छे जिले की श्रेणी में इंदौर जिले को प्रथम राष्ट्रीय जल पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

विदित हो कि, दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय भू जल विभाग के उपसंचालक     श्री नीलम नारोलिया और वैज्ञानिक श्री ओझा जी द्वारा इंदौर जिले में उक्त पुरुस्कार के संबंध में निरीक्षण किया गया था तथा इन्दौर जिले ने किये गये जल संरक्षण, वाॅटर बाॅडी संरक्षण के कार्यो को देखा गया था, जिसमे नगर पालिका निगम इंदौर सीमा क्षेत्र में कनाडिया तालाब, कबीट खेड़ी एसटीपी प्लांट 245 एम.एल.डी. और अनुराधा नगर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग और ग्रामीण क्षेत्र से कनाड नदी पुनर्जीवन (वाटरशेड), सिमरोल में बावड़ी पुनरुद्धार ,मानपुर नर्सरी, भगोरा ग्राम में उन्नत खेती, वाटर रिचार्जिंग, नाला गहरीकरण और दुर्जनपुरा से पौधारोपण, कंटूर ट्रेंच आदि किये गये कार्यो को देखा गया था।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा भारत सरकार के जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नेशनल वाॅटर अवार्डस 2020 में इन्दौर जिले को पश्चिम झोन में प्रथम राष्ट्रीय जल पुरुस्कार से पुरुस्कृत किये जाने पर इन्दौर के नागरिकों को बधाई दी गई।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »