National News – Swami Prasad Maurya के इस्तीफे पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कर दिया ये बड़ा दावा, जानें क्या कहा है?

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. इसी कड़ी में शरद पवार ने बड़ा दावा किया है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार में काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे के बाद देश के तमाम राजनीतिक दलों ने प्रतक्रिया दी है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने एक ओर जहां इस फैसले पर अचरज जाहिर किया तो वहीं अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि अब यूपी में बदलाव की लहर है.

मंगलवार को यूपी में योगी सरकार की कैबिनेट से मौर्या के इस्तीफे के बाद अटकलें हैं कि वह समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो सकते हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मौर्या और उनके समर्थकों का अपनी पार्टी में स्वागत तक कर दिया है हालांकि अभी तक काबीना मंत्री ने खुद कोई पुष्टि नहीं की है. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि इस्तीफे के बाद मौर्या से गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने फोन पर बात की है.

उधर, महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के सहयोगी दल नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ा दावा किया है. पवार ने मौर्या के इस्तीफे पर कहा है कि अभी कई विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार पवार ने कहा- ’13 विधायक समाजवादी में शामिल होंगे.’

UP की जनता बदलाव चाहती है- पवार
हालांकि पवार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह विधायक कौन सी पार्टी के होंगे. पवार ने यह भी कहा ‘ उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. हम प्रदेश में बदलाव देख पा रहे हैं. पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि चुनावों के पहले यूपी में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है. यूपी की जनता इसका करारा जवाब देगी.’ मुंबई में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पवार ने गोवा में विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा- ‘हम गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं.’

बता दे मंगलवार को मौर्या ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए काबीना मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे इस्तीफे में मौर्या ने कहा- ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.’

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।