Education News. मध्य प्रदेश में पहली से 12वीं तक की स्कूल आज यानी 15 जनवरी से पूरी तरह बंद रहेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद की. बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. मध्यप्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक पूरी तरह से बंद रहेंगे. यह फैसला सरकारी स्कूलों के साथ प्राइवेट स्कूलों के लिए मान्य होगा.
स्कूल बंद होने के साथ लिए गए यह महत्वपूर्ण फैसले
-
- * 15 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
- * सरकारी और प्राइवेट स्कूल इस अवधि में सभी बंद रहेंगे.
- * प्री बोर्ड की परीक्षाएं 20 जनवरी से होना थीं लेकिन उनके स्वरूप में भी बदलाव किया जाएगा.
- * सभी प्रकार के मेला और बड़े धार्मिक आयोजन पर रोक रहेगी.
- * शादी या अन्य आयोजन हॉल में 250 से अधिक नहीं होनी चाहिए.
17 फरवरी से प्रस्तावित है एमपी बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17-18 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्रों में इजाफा किया है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 10 फीसदी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. हालांकि अब देखना होगा कि कोरोना गाइडलाइन के साथ बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश भर में कैसे आयोजित की जाएंगी.

