National News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बुधवार को खास बातचीत की. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव, राजनीतिक परिवारवाद, लखीमपुर कांड और भाजपा के विकास कार्यों पर खुलकर बातचीत की.
पीएम मोदी ने कहा कि सभी चुनावी राज्यों में भाजपा की लहर है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा जनता इन सभी पांच राज्यों में हमें सेवा का मौका देगी. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है.
पीएम मोदी ने पंजाब को लेकर कहा कि आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में जबरदस्त पहुंच है.

