Contents
Rangpanchmi Gair Celebration in Indore 2022इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंधसफाई के रहेंगे विशेष इंतजाम – Rangpanchmi gair celebration in indoreइसी तरह गेर के पहले इस मार्ग पर मौजूद निजी इमारतों को लोग तिरपाल से ढंक रहे हैं।ये टीमें गेर निकलने के बाद गेर मार्ग की सफाई करेगी। सफाई के रोड स्वीपिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
गेर मार्ग को बांटा पांच सेक्टरों में – Rangpanchmi gair celebration in indore
Rangpanchmi Gair Celebration in Indore 2022
इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने पर ऐतिहासिक गेर की तैयारियां हो चुकी हैं। 22 मार्च को यह गेर निकलेगी।
इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान बनाया है। कुछ मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे। इस बार टोरी कॉर्नर की गेर आयोजन में शामिल नहीं होगी।
गेर को लेकर पुलिस ने सोमवार को बैठक लेकर कार्ययोजना बनाई। जानकारी के मुताबिक गेर के मद्देनजर डायवर्शन पॉइंट बनाए गए हैं।
मृगनयनी से एयरपोर्ट व गंगवाल बस स्टैंड जाने वाले वाहन इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति की ओर से आ-जा सकेंगे। मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड लाइन किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आ-जा सकेंगे।
धार की तरफ से आने वाले वाहन एबी रोड या पलासिया की ओर जाने के लिए गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका, कलेक्टोरेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा होकर भंवरकुआं व अग्रसेन चौराहा की ओर से आ-जा सकेंगे।

राजवाड़ा जाने के लिए वाहन चालक रिवर साइड रोड पर मृगनयनी से नगर निगम की ओर बनी शासकीय पार्किंग में तथा संजय सेतु के आगे पुल के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर राजवाड़ा जा सकेंगे।
गेर मार्ग निर्माणाधीन होने के चलते इस बार 73 साल से निकाली जा रही टोरी कॉर्नर की गेर नहीं निकाली जाएगी।
संचालक शेखर गिरी का कहना है कि गेर निकालने की अनुमति गोराकुंड से मिली थी, जबकि हमें जो मार्ग चाहिए था, वह नहीं मिला। इसके चलते गेर नहीं निकालने का निर्णय लिया। अब गेर अगले साल निकलेंगे।
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
- हेमिल्टन रोड व फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर
- इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर
- बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर
- यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर
- नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार की ओर
- मालगंज से लोहारपट्टी की ओर
- जवाहर मार्ग से सराफा, बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- जवाहर मार्ग व राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस तथा अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस व दो पहिया तथा चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भंवरकुआं से आ-जा सकेंगे।
सफाई के रहेंगे विशेष इंतजाम – Rangpanchmi gair celebration in indore
इधर स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा गौराकुंड से राजवाड़ा तक गेर मार्ग को वाहनों व आम लोगों के चलने लायक बनाया जा रहा है।
इस मार्ग पर गत दो दिनों से पानी का छिड़काव करने के साथ रोड रोलर के माध्यम से सड़क का समतलीकरण किया जा रहा है ताकि धूल न उड़े। इसके अलावा इस मार्ग पर चूरी भी बिछाई गई है।
सोमवार को भी मार्ग पर पानी का छिड़काव और समतलीकरण का कार्य किया गया। चूंकि इस बार टोरी कॉर्नर से कोई भी गेर नहीं निकलेगी ऐसे में गेर वाले दिन टोरी कॉर्नर से लोहारपट्टी की ओर मार्ग को बैरिकेड्स कर बंद किया जाएगा।

इस मार्ग पर भारत माता मंदिर के पास ट्रेंचलेस तरीके से खुदाई के कारण जो गड्ढा बना था, निगम की टीम ने उसका भराव करवा दिया है।
इस वर्ष गेर नॉर्थ राजमोहल्ला से शीतला माता बाजार, गौराकुंड चौराहा होते हुए राजवाड़ा तक पहुंचेगी। इस वजह से निगम द्वारा इन मार्गों पर पुलिस प्रशासन के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
रंगपंचमी पर गेर में शामिल पानी के टैंकरों की मिसाइल को रीफिल करने के लिए निगम द्वारा दो से तीन पानी के टैंकरों के माध्यम से पानी का इंतजाम भी किया जाएगा।
इसी तरह गेर के पहले इस मार्ग पर मौजूद निजी इमारतों को लोग तिरपाल से ढंक रहे हैं।
वहीं नगर निगम द्वारा इस मार्ग पर मौजूद ऐतिहासिक राजवाड़ा व गोपाल मंदिर को तिरपाल से ढंका गया है ताकि गेर के दौरान उड़ने वाले रंग व गुलाल से इन इमारतों को नुकसान न हो।
निगम द्वारा रंगपंचमी के दिन गेर मार्ग की सफाई के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। 300 से अधिक सफाईकर्मियों का एक विशेष दल बनाया गया है। इसमें जोन स्तर की टीमें भी शामिल होंगी।
ये टीमें गेर निकलने के बाद गेर मार्ग की सफाई करेगी। सफाई के रोड स्वीपिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
गेर मार्ग को बांटा पांच सेक्टरों में – Rangpanchmi gair celebration in indore
पुलिस-प्रशासन ने रंग पंचमी की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस ने तो पूरे गेर मार्ग को पांच सेक्टर में बांटा है। इसका जिम्मा एसीपी व टीआई स्तर के अफसरों को सौंपा गया है।
पुलिस ने उन 14 छोटे-बड़े रास्तों को सील करने का निर्णय लिया है जो राजवाड़ा को जोड़ते हैं। गेर के लिए राजवाड़ा पर अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां से 85 सीसीटीवी कैमरों का लाइव फीड मिलता रहेगा।
पूरे गेर मार्ग को 5 सेक्टर में बांटा गया है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था एक एसीपी, दो टीआई संभालेंगे और उनके साथ 20-20 पुलिसकर्मियों का रिजर्व बल रहेगा।
करीब 100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें एसीपी और टीआई शामिल हैं। राजवाड़ा व गेर मार्ग पर सादे कपड़ों में भी महिला पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा।
गेर को लेकर 4500 अफसर और कर्मचारी तैनात रहेंगे। 14 रास्तों को बंद कर दो व चार पहिया वाहनों के आने पर रोक लगा दी जाएगी। दूरबीन से नजर रखी जाएगी।