इन सबके पीछे न केवल ओमिक्रोन वेरिएंट बल्कि डेल्टा और ओमिक्रोन से मिलकर बना डेल्टाक्रोन वेरिएंट भी जिम्मेदार बताया जा रहा है.
हालांकि विश्व में चारों ओर कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल भारत के लिए डरने की कोई बात नहीं है लेकिन अगर चीन में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो भारत के लिए चिंताजनक स्थिति पैदा हो सकती है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), डॉ. सीजी पंडित, डॉ. आर आर गंगाखेड़कर की मिडिया से बातचीत में कहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन (Omicron) के मामले 24 नवंबर 2021 में सामने आए थे और भारत में दिसंबर के अंत में ही ओमिक्रोन के मामले आने शुरू हो गए.
इसे भारत में कोविड की तीसरी लहर कहा गया. हालांकि इस दौरान विश्व के अन्य देशों में ओमिक्रोन का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन अभी कई देशों में तेजी से कोरोना फैल रहा है और बढ़ता ही जा रहा है.
लिहाजा ये कहा जा सकता है कि बाकी देशों में ओमिक्रोन का सर्ज हमारे देश के बाद में दिखाई दिया है. चूंकि विश्व में इस समय जो कोरोना केस आ रहे हैं वे ओमिक्रोन के वेरिएंट बीए. टू के आ रहे हैं.
ये वेरिएंट भारत में तीसरी लहर में संक्रमण फैला चुका है. ऐसे में भारत में यह वेरिएंट पहले ही अपना काम कर चुका है और ज्यादातर जनसंख्या को अपनी गिरफ्त में ले चुका है.
लिहाजा अब उससे नुकसान होगा ऐसी संभावना नजर नहीं आ रही है.
डॉ. गंगाखेड़कर कहते हैं कि यह कहा जा सकता है कि जब तक विश्व में संक्रमण का मुख्य वायरस बीए. टू (BA.2) वेरिएंट है, तब तक भारत के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
इसकी कई वजहें हैं. भारत में वैक्सीन का कवरेज भी काफी अच्छा है. इसके अलावा बहुतायत में लोगों को पहले ही ओमिक्रोन हो चुका है. अब विश्व के कई देशों में संक्रमण फैलने से फिर से लोगों को ओमिक्रोन हो जाएगा या किसी व्यक्ति को दो बार ओमिक्रोन का संक्रमण हो जाएगा, तो इस संबंध में अभी कोई अध्ययन या आंकड़े भी उपलब्ध नही हैं.
जहां तक मनुष्य की रोग प्रतिरोधक शक्ति का सवाल है तो ऐसा देखा भी नहीं गया है कि अगर एक वेरिएंट प्रभावित कर चुका है तो वही वेरिएंट फिर से शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचाए क्योंकि यहां रोग प्रतिरोधक शक्ति काम करती है और वायरस को आने से रोकती है.
कोरोना को लेकर ये है खतरा
डॉ. गंगाखेड़कर कहते हैं कि सबसे बड़ा सवाल है कि विश्व के बाकी देशों में कोरोना के तेजी से बढ़ते केसेज से भारत को डरने की जरूरत है या नहीं है? तो यहां ध्यान देने वाली बात है कि इस विषाणु का जब रेप्लिकेशन होता है तो कमियों की वजह से म्यूटेशन होते हैं.
यह वायरस जितने ज्यादा बार म्यूटेट करेगा, उतने ही ज्यादा म्यूटेंट बनने की संभावना पैदा हो जाती है.
आमतौर पर देखें तो यह वायरस 15 दिन एक मनुष्य के शरीर में रहता है. इन दिनों में कोई भी वायरस कितने बार आखिर म्यूटेट होने की कोशिश करेगा.
इतनी छोटी अवधि में शरीर के अंदर रहने पर बहुत कम म्यूटेशन होने की संभावना है. अगर कोई वायरस ज्यादा दिन तक शरीर में रहता है तो उसमें म्यूटेशन का खतरा उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है.
गौरतलब है कि जिस जगह या जिस देश में असुरक्षित जनसंख्या ज्यादा है, और जिस जनसंख्या के ज्यादा से ज्यादा वायरस की चपेट में आने की संभावना रहती है वहां वायरस के म्यूटेशन का खतरा उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है और नए-नए वेरिएंट आने की आशंका पैदा हो जाती है.
मान लीजिए किसी देश में 2 करोड़ लोग हैं और यह वायरस उन लोगों के शरीर में गया, कहीं पर 50 करोड़ लोग हैं और उनके शरीर में गया तो जहां जनसंख्या ज्यादा है वहां वायरस के म्यूटेशन ज्यादा होने की संभावना है, बजाय कम जनसंख्या के.
इसलिए भारत को चीन से है डर
डॉ. खेड़ेकर कहते हैं कि अब सबसे बड़ा सवाल है कि भारत के लोगों को डर किससे है ? तो हमें सिर्फ चीन से खतरा है.
वायरस को चीन को बेहतर तरीके से नियंत्रित करना है. चाहे फ्रांस हो, जर्मनी हो, इटली हो, हांगकांग या साउथ कोरिया या अन्य कोई देश हो, इनकी जनसंख्या काफी कम है.
महज कुछ करोड़ों में है. इतनी जनसंख्या वाले हमारे देश में राज्य हैं.
अगर इन छोटे देशों में वायरस गया और शरीरों में रिप्रोड्यूस होना शुरू हुआ तो वहां से बाहर निकलना मुश्किल है क्योंकि इनकी जनसंख्या काफी कम है, ऊपर से कम लोगों में संक्रमण के चलते म्यूटेशन भी कम होगा लेकिन चीन में विश्व के पहले नंबर पर जनसंख्या है.
वहां अगर चीन कोरोना के प्रति अपनी जीरो कोविड नीति नहीं अपनाता है तो वहां सारी जनसंख्या इस वायरस की चपेट में आ जाएगी और फिर यह संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा और उसमें नया वेरिएंट बन जाएगा.
डॉ. खेड़कर कहते हैं कि वुहान से वायरस आने के दौरान चीन की जीरो कोविड की पॉलिसी सफल रही थी लेकिन इस वक्त भी सफल होगी, यह अभी सवालों के घेरे में हैं.
ऐसे में जरूरी है कि चीन में आ रहे कोरोना के मामलों में नजर रखी जाए और देखा जाए कि वहां किस हद तक केसेज बढ़ रहे हैं. चीन में हुआ आउटब्रेक भारत को नुकसान पहुंचा सकता है.
इसलिए कम से कम एक से दो महीने तक कोविड से निपटने के लिए चीन की नीति को देखना होगा.
वहां फिलहाल कोविड का बढ़ता हुआ ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सौ दो सौ से शुरू होकर मामले पांच हजार रोजाना या इससे भी ऊपर पहुंच चुके हैं.
वे कहते हैं कि जहां तक भारत की बात है तो बाकी के देशों में कोविड फैल भी रहा है तो भी भारत सुरक्षित है.
इसकी वजहें वैक्सीनेशन, ओमिक्रोन की तीसरी लहर में लोगों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में संक्रमित होना, लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी का विकसित होना आदि. इसीलिए भारत को अभी डरने की जरूरत नहीं है.

 
			 
				 
			 
                               
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		