एनटीए ने जेईई मेन 2022 परीक्षा के लिए समय-सीमा बढ़ाई, अब पांच अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 25 विदेशी केंद्रों पर भी होगी परीक्षा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Education News. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की समय-सीमा आगे बढ़ा दी गई है। एनटीए ने एक आधिकारिक अपडेट में बताया कि जेईई मेन 2022 के आवेदन की तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी। एनटीए द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। एनटीए ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया गया है। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर अप्लाई करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जेईई मेन की अंतिम तिथि पहले 31 मार्च थी। एनटीए द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। एनटीए ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय लिया गया है। इस वर्ष जेईई परीक्षा दो चरणों में अप्रैल व मई में आयोजित की जा रही है। जेईई का पहला अटेम्प्ट 21 अप्रैल से चार मई के मध्य प्रस्तावित है। इस दौरान जेईई मेन 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, एक और चार मई को आयोजित की जाएगी।

 

विदेशी केंद्रों में 12 और शहर जोड़े गए

एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि विदेशी परीक्षा केंद्रों की सूची में 12 और केंद्र जोड़े गए हैं। विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के प्रतिनिधि संगठनों ने परीक्षा केंद्र बढ़ाने की मांग की जा रही थी।
जिसे एनटीए ने स्वीकार कर लिया है। करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, विदेशों में अब जेईई-मेन परीक्षा 25 शहरों में करवाई जाएगी। पहले यह 12 शहरों में प्रस्तावित थी।
अब 13 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र और बढ़ा दिए गए है जिनमें बहरीन, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, हांगकांग हैं, मॉरीशस, रूस, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, संयुक्त राजय अमेरिका और वियतनाम जैसे देशों में भी इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए है।

31 मार्च तक आठ लाख से अधिक आवेदन मिले

आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन पहले चरण के लिए पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि यानी 31 मार्च तक आठ लाख 50 हजार  से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके थे।

आवेदन की तिथि पांच दिन और बढ़ने के साथ ही आवेदकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि, इससे उम्मीदवारों को परीक्षा शहर यानी एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी देरी से मिलेगी। क्योंकि, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही एग्जाम सिटी की जानकारी घोषित की जाएगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।