नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा 10 रुपये में कराई जा सकेगी खाद्य पदार्थ की शुद्धता की जांच

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इंदौर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया है कि इंदौर जिले में नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आम उपभोक्ताओं, स्कूल एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों में की जाने वाली मिलावट के प्रति जागरूक करने, मिलावट जांच में प्राथमिक परीक्षण का प्रशिक्षण देने, अधिनियम/नियम/विनियमों के प्रावधान की जानकारी प्रदान करने एवं आम उपभोक्ताओं द्वारा खाद्य पदार्थ की शुद्धता की तत्काल प्राथमिक जाँच दस रूपये के शुल्क पर प्रशासन की नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से कराया जायेगा।
इस हेतु नवीन चलित खाद्य प्रयोगशाला वाहन क्रमांक एमपी 02.एवी. 7408 इंदौर जिले को आवंटित की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की निर्धारित की गई ड्यूटी अनुसार प्रयोगशाला का भ्रमण सम्पूर्ण जिले में 19 अप्रैल तक किया जायेगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।