26 दिवसीय सांई प्रभातफेरी का हुआ समापन, हजारों भक्त हुए शामिल, आज होगी भव्य भजन संध्या 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इन्दौर। देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा 26 महोत्सव के तहत निकाली जाने वाली सांई बाबा की प्रभातफेरी एवं पालकी यात्रा का समापन बुधवार को हुआ।
बुधवार को बड़ी संख्या में भक्तों ने पालकी यात्रा में शामिल होकर बाबा की आशीर्वाद लिया। पालकी के मार्ग में पदाधिकारियों द्वारा नगर वासियों को 10 अप्रैल रामनवमी पर कोठारी मार्केट स्थित खातीपुरा से निकलने वाली भव्य सांई पालकी यात्रा का निमंत्रण भी दिया। बुधवार को निकली सांई बाबा की पालकी यात्रा वेलोसिटी चौराहा स्थित भूसामंडी क्षेत्र से निकाली गई।
देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति एवं प्रभातफेरी आयोजक रामचन्द्र शिंदे ने बताया कि प्रभातफेरी के शुभारंभ अवसर पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रभातफेरी के समापन अवसर पर 16 मार्च से 6 अप्रैल तक अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई पालकी यात्रा के आयोजक भी समापन अवसर पर शामिल हुए।
प्रभातफेरी का शुभारंभ सांई भक्तों एवं शिंदे परिवार के सदस्यों ने आरती कर किया। आरती के पश्चात पालकी यात्रा को वेलोसिटी क्षेत्र सहित भूसामंडी क्षेत्र की कालोनियों में निकाला गया। जहां हर घर से बाबा की पालकी का पूजन कर आशीर्वाद लिया। भजन गायक ध्रुव सेठी सहित अन्य भजनों गायकों ने भजनों की प्रस्तुति से पूरे क्षेत्र को सांईमय कर दिया।

आज होगी भव्य भजन संध्या

देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर, भूपेंद्र चोपड़ा ने बताया कि 16 मार्च से 7 अप्रैल तक निकाली गई प्रभातफेरी समापन के पश्चात गुरूवार 7 अप्रैल को शाम 7 बजे खातीपुरा स्थित सांई मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें आसपास के रहवासियों सहित व्यापारी वर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। भजन संध्या में शहर के कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही सुविख्यात भजन गायक भजनों की प्रस्तुति भी देंगे।

8 एवं 9 अप्रैल को होगा मानव सेवा कार्य

26 दिवसीय महोत्सव के तहत शुक्रवार 8 एवं शनिवार 9 अप्रैल को मानव सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत शुक्रवार को सुबह कुष्ठ रोगी आश्रम में सुबह भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। वहीं शनिवार 9 अप्रैल को दृष्टिहीन बालिकाओं को भोजन कराया जाएगा।

10 अप्रैल को निकलेगी भव्य पालकी यात्रा

अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि रविवार 10 अप्रैल को सांय 7 बजे रामनवमी पर्व पर बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा की पालकी कोठारी मार्केट स्थित खातीपुरा सांई मंदिर से निकाली जाएगी।
खातीपुरा से प्रारंभ शोभायात्रा रानीपुरा, राजबाड़ा, नगर निगम चौराहा होते हुए पुन: कोठारी मार्केट स्थित खातीपुरा सांई मंदिर पर आएगी जहां शोभायात्रा का समापन होगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।