मध्य प्रदेश: देश में पहली बार मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन की शुरुआत, विश्व स्तरीय इंस्टीट्यूट से होगा एमओयू

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

मध्य प्रदेश में मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन की शुरुआत हुई है। यह देश में पहला मौका है जब इस तरह के किसी मिशन को शुरू किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में गुरुवार को मिशन के कार्यालय का शुभारंभ किया। इस कार्यालय के जरिये देश के बड़े संस्थानों के साथ ही विश्वस्तरीय संस्थाओं के साथ एमओयू किया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि “मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन” से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सकीय उपचार की नवीनतम तकनीक, नवाचारों एवं शोध के विभिन्न आयामों का लाभ मध्यप्रदेश के चिकित्सकों एवं चिकित्सा छात्रों को मिलेगा। मिशन के कार्यालयों से सभी प्रकार के काम संचालित होंगे।

यहां से शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों जैसे शंकर नेत्रालय चेन्नई, टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुंबई, फोर्टिस गुडगांव एवं अपोलो हॉस्पिटल के साथ सुपर स्पेशलिटी सर्जरी के क्षेत्र में मेडिकल रोबोटिक्स के उपयोग, चिकित्सा पद्धति और गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान किया जाएगा।

अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के साथ बोन मैरो ट्रांसप्लांट एवं एमोरी यूनिवर्सिटी के साथ संक्रामक बीमारियों के उपचार एवं चिकित्सा शोध के लिए एमओयू किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।