सीएम शिवराज ने 1 दिन पहले कहा था एमपी में रूल ऑफ लॉ है, अब पुलिस के लिए दिया सख्त संदेश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

भोपाल. सीधी में थाने के अंदर युवकों के कपड़े उतरवाने के मामले में आलोचना का शिकार हो रही मध्य प्रदेश पुलिस को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा संदेश दिया है.
चित्रकूट में पुलिस के नए थाने के लोकार्पण के मौके पर सीएम शिवराज ने ये संदेश दिया है. सीएम ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान थाने की विजिटर बुक में पुलिस के लिए संदेश लिखा कि वो सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल रहे और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर.
सीएम शिवराज के इस संदेश को पुलिस के लिए कड़ा मैसेज माना जा रहा है. हाल ही में एक तरफ जहां पुलिस को गुंडे बदमाशों के लिए कड़ी कार्रवाई के लिए सराहना मिली है तो वहीं दूसरी तरफ थाने के अंदर युवकों के कपड़े उतरवाने के मामले में आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है. ऐसे में सीएम का ये संदेश पुलिस के लिए बड़ा मैसेज माना जा रहा है ।
सीएम ने की थी समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही कलेक्टर- कमिश्नर- एसपी-आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा की थी.
सीएम ने जहां बेहतर काम करने वाले जिलों के पुलिस अधिकारियों को शाबाशी दी थी तो वहीं दूसरी तरफ कमजोर परफॉर्मेंस वाले जिलों के पुलिस अधिकारी को ताकीद भी मिली थी.
सीएम ने कॉन्फ्रेंस के दौरान सख्त संदेश देते हुए कहा था कि मध्यप्रदेश में रूल ऑफ लॉ है. मेरा क्लियर कट मैसेज है कि हम अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं.
माफिया को पूरी तरह तोड़ दें, उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दें. गुंडे बदमाशों में ज्यादा दम नहीं होती. प्रदेश में जो कार्रवाई हो रही है वो गुंडे बदमाशों को तोड़ देगी.

तारीफ के साथ सवाल भी

मध्य प्रदेश पुलिस को जहां गुंडे बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से तारीफ मिली थी तो वही दूसरी तरफ सीधी में थाने के अंदर कुछ युवकों के कपड़े उतरवाकर फोटो वायरल करने के मामले में आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।