शाहरुख़  की ‘पठान’ के डिजिटल राइट्स के लिए एमेज़ॉन प्राइम 200 करोड़ खर्चने को तैयार? होड़ में सबसे आगे..

sadbhawnapaati
1 Min Read

शाहरुख़ खान को सिनेमा स्क्रीन पर नज़र आए 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उनकी अगली फिल्म ‘पठान’ की रिलीज़ फ़िलहाल 25 जनवरी 2023 के लिए तय है और तबतक शाहरुख़ को बड़े परदे पर दिखे 4 साल से ज्यादा समय हो जाएगा।

इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ को शाहरुख़ की कमबैक फिल्म कहा जा रहा है।

रिलीज़ डेट के हिसाब से देखें तो ‘पठान’ शाहरुख़ के फैन्स के लिए न्यू ईयर 2023 का तोहफा होगी। अब फिल्म से जुडी लेटेस्ट जानकारी के अनुसार जो खबर सामने आ रही है, वो उन फैन्स के लिए एक तोहफा है जिन्हें घर पर बैठकर आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फ़िल्में देखने का चस्का है।

शाहरुख़ की ‘पठान’ रिलीज़ तो थिएटर्स में ही होगी, ये पक्की बात है। लेकिन फिर ओटीटी पर आनी ही है। और दर्शकों को बेसब्री से इसका इंतज़ार भी रहेगा। तो इसे अपने प्लेटफार्म कर दिखाने के लिए बड़े ओटीटी प्लेयर्स में होड़ लगी है।

Share This Article