Contents
Indore News in Hindi-1
किसानों से नि:शुल्क मिट्टी परीक्षण कराने का आग्रह
इंदौर। रबी फसल की कटाई के उपरांत अभी खेत खाली है और यही समय है, खेत से मिट्टी – का नमूना एकत्रित कर परीक्षण कराने से मिट्टी में उपस्थित पोषक तत्वों की स्थिति एवं मात्रा का पता चल जाता है, जिससे आगामी खरीफ मौसम में बोई जाने वाली फसल के लिये आवश्यक पौषक तत्वों की मात्रा निर्धारित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि बगैर मिट्टी परीक्षण कराये अनुमान से ही पोषक तत्वों (उर्वरक) की पूर्ति करते हैं, जो कि वास्तविक आवश्यकता से कम या अधिक हो सकती है। जो कि उचित नहीं है।
कृषकों से अपील है कि अपने खेत की मिट्टी का नमूना लेकर प्रत्येक विकासखण्ड में स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में परीक्षण अवश्य कराएं कराए। नि:शुल्क परीक्षण की सुविधा का लाभ लेकर परीक्षण उपरांत प्रयोगशाला द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड जरूर प्राप्त करें। जिसमें उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा दर्शायी जाती है। साथ ही आगामी फसल हेतु आवश्यक पौषक तत्वों की अनुशंसा भी की जाती है। कृषक बंधु विस्तृत जानकारी हेतु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा विकासखण्ड में स्थित कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी में संपर्क कर सकते हैं।
Indore News in Hindi-2
6 मई को ऐच्छिक अवकाश घोषित
इंदौर। राज्य शासन द्वारा छह मई शुक्रवार को शंकराचार्य जयंती के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों के लिए ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया हैl साथ ही एकात्म दिवस, दार्शनिक दिवस को भी सम्मिलित किया गया है।
Indore News in Hindi-3
आर्थिक सहायता स्वीकृत
इंदौर। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानानुसार अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री रवि कुमार सिंह ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पीड़ित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसके अनुसार बापू पिता अम्बाराम निवासी ग्राम चान्दनखेडी तहसील देपालपुर के पुत्र सन्नी पिता बापु की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Indore News in Hindi-4
हेपेटाइटिस से बचाव के उपाय
इंदौर। हेपेटाइटिस लीवर से जुड़ी बीमारी जो वायरल इंफेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है, हेपेटाइटिस में पांच प्रकार के वायरस होते है। जिसमें हेपेटाइटिस ए.बी.सी.डी और ई इन पांचों वायरस को गंभीरता से लेना चाहिये।
आस-पास साफ-सफाई और हाइजिन प्रोटोकाल का पालन करके इस बीमारी को कमतर किया जा सकता है। इसके साथ ही जन्म के बाद बच्चों को हेपेटाइटिस की वैक्सीन लगाया जाना चाहिए। क्योंकि इनके कारण हेपेटाइटिस महामारी जैसी बनती जा रही है और हर साल इसकी वजह से होने वाली मृत्यु के आंकड़े भी बढ़ते जा रहें है।
हेपेटाइटिस का टाइप बी और सी लाखों लोंगो में क्रोनिक बीमारी का कारण बन रहें है, क्योंकि इनके कारण लीवर में सिरोसिस और कैंसर होते है। हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता पैदा करने और जन्म के बाद बच्चे को वैक्सीन देकर उसे हेपेटाइटिस से बचाया जा सकता है।
हेपेटाइटिस-सी, एचसीव्ही के कारण होता है और जैसे प्रदूषित खाना, प्रदूषित पानी के कारण भी होता है। हेपेटाइटिस के लक्षण पीलिया, बहुत अधिक थकान, पेट में दर्द, सूजन, खुजली, भूख न लगना, अचानक से वजन कम होना आदि लक्षण होने पर हेपेटाइटिस बी और सी की रोकथाम के संक्रमण को रोकने के लिये सभी शासकीय संस्थाओं पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये। हेपेटाइटिस के लक्षण होने पर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच एवं उपचार लें, जिससे इस बीमारी से बचा जा सकता है।
Indore News in Hindi-5
खाटू श्याम मंदिर मालवीय नगर पर आज सायं 101 दीपों से करेंगे प्रार्थना
इन्दौर। श्री खाटू श्याम सेवक समिति द्वारा अक्षय तृतीया पर मंगलवार, 3 मई को सायं 7 बजे एबी रोड मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर 101 दीप प्रज्ज्वलित कर श्याम भक्तों के लिए सुख-शांति और निरोगी रहने की प्रार्थना की जाएगी। समिति के अध्यक्ष सुरेश रामपीपल्या, अनिल तांबी, राजेश बंसल, मनोज चितलांग्या ने बताया कि मंदिर के प्रमुख मदनलाल शर्मा बाबा साहब के मार्गदर्शन में इस मौके पर श्याम सरकार का मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा।

