इंसनियत की ख़ैर व भलाई और देश में अमन-चैन की दुआ के साथ मनाई मीठी ईद

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इन्दौर। मुस्लिम समाज द्वारा मंगलवार को ईद-उल-फित्र खुशी व मसर्रत के साथ गर्मजोशी से मनाई गई। छोटी ग्वाल टोली स्थित छावनी ईदगाह पर शहर क़ाज़ी अबुल रेहान फ़ारूक़ी ने ईद की नमाज अदा कर इंसनियत की ख़ैर व भलाई और देश में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी।
छोटी ग्वाल टोली स्थित ईदगाह पर शहर काजी अबुल रेहान फ़ारूक़ी पिछले 23 सालों से ईद की नमाज अदा करा रहे हैं। ईदगाह पर भारी तादाद में मुस्लिम समाज उमड़ पड़ा। मधुमिलन चौराहा तक नमाज़ अदा की गई। इसके पूर्व समाज बंधुओं को मोहब्बत,अमन व भाईचारे की खुशबू की तरह महकते रहने और गरीबों की मदद करने का पैग़ाम दिया।
उन्होंने कहा हम सच व ईमान की ताकत को पहचानें और अपने किरदार को रोशन करें ताकि इस्लाम को लेकर जो गलतफहमियां है उसे दूर किया जा सके।
वक़्फ़ अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर सैयद शाहिद अली ने बताया ईद की नमाज़ बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। शहर क़ाज़ी अबुल रेहान फ़ारूक़ी ने ईदगाह के बाहर पुलिसकर्मियों, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, वायलेंटर्स आदि को सम्मानित भी किया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।