भारतीय संस्कृति में प्रत्येक दिन माता पिता को किया जाता है चरण स्पर्श  : साध्वी श्री कृष्णानंद

sadbhawnapaati
4 Min Read

श्रीमद् भागवत कथा में मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नंद के घर आनंद भयो.. जय कन्हैया लाल की… की गूंज से गूंजा परिसर, सैकड़ो महिलाएं भजनों पर थिरकी

इंदौर। प्रत्येक मनुष्य में परमात्मा का वास होता है,भारतीय संस्कृति में प्रत्येक दिन माता पिता को चरण स्पर्श किया जाता है,संस्कृति का पालन जरूर करना चाहिए,प्रत्येक दिन मित्राचार है,हर दिन तुलसी पूजन करना चाहिए, जो जीवन में धर्म संस्कृति से कट जाता है उसका कभी कल्याण नहीं होता है, अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें,उन्हे संस्कारित करें, सत्संग में अपने बच्चों को जरूर लेकर जाएं, जो अपने कुल,शास्त्रों से दूर हो रहे उन्हे इन सभी की जानकारी होना ही चाहिए,भगवान के दर्शन करने मात्र से ही मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है,दिव्य संदेशों को जीवन में अवश्य धारण करना चाहिए,जो व्यक्ति मन माना आचरण करता है उसका जीवन अंधकार हो जाता है,उसके दुष्यपरिणाम भुगतना पड़ते है,हर मनुष्य को सबसे अच्छा व्यवहार करना चाहिए किसी से भी दुर्व्यवहार नही करना चाहिए,सोच समझकर वाणी का प्रयोग करना चाहिए,शब्द ही पीड़ा है शब्द ही खुशी देने वाला है। यह बातें सोमवार को साध्वी श्री कृष्णानंद ने तीन इमली बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि जीवन में भक्तो को कृष्ण मय हो जाना चाहिए। आयोजन प्रमुख विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि कथा में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

 प्रभु श्री कृष्ण के जयघोष के साथ हाथी घोड़ा पालकी… जय कन्हैया लाल की… नंद के घर आनंद भयो…जय कन्हैया लाल की.. की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। माता यशोदा और नंद बाबा के भेष में मंच पर प्रभु बाल गोपाल को देख श्रद्धालु आनंदित हो उठे, सैकड़ों महिलाओं ने भजनों पर नृत्य किया, जन्मोत्सव में पारंपरिक परिधान में भक्त शामिल हुए, सभी भक्तों ने कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद लिया। कथा में सैकड़ों भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने प्रभु को तिलक करके माखन मिश्री का भोग लगाया।  प्रतिदिन भक्तो को भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है इसमें रोज अलग अलग व्यंजन बनाएं जा रहे है चलित व्यवस्था के तहत सैकड़ों भक्त व्यवस्थित लाइन में लगकर महाप्रसादी ले रहे है वितरण कार्य में 50 से 60 लोगो की टीम व्यवस्था संभाल रही है।
व्यासपीठ का पूजन अर्चन संत अन्ना महाराज,पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, संघ विभाग कार्यवाह रूपेश पाल,आशीष जादम,शैलेंद्र महाजन, पवन तिवारी, पवन सिंघानिया, सिविल जज बनी अंकिता नागर,श्रीनाथ गुप्ता, पूनम मौर्य ,श्रीमती आशा विजयवर्गीय, मंजू विजयवर्गीय सहित अन्य भक्तों ने किया । विधायक विजयवर्गीय ने बताया कि 11 मई को प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भव्य भजन संध्या शाम 7:00 बजे से होगी। कथा 12 मई तक प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे से 7 बजे तक तीन इमली बस स्टैंड के पीछे स्थित मैदान पर होगी।
Share This Article