राजा महाराजा हुए पडोसी : ज्योतिरादित्य सिंधिया का गृह प्रवेश, दिग्विजय-उमा भारती के बने पड़ोसी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

साल 2018 में कमलनाथ सरकार बनने के पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में बंगले के लिए आवेदन किया था. लेकिन तब से अब तक भोपाल में उनके पास कोई बंगला नहीं था.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल के पावर कॉरिडोर कहे जाने वाले श्यामला हिल्स में नए सरकारी आवास में सोमवार को पूजा-पाठ कर गृह प्रवेश किया.

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी और उनके बेटे साथ थे. अब सिंधिया का भोपाल में नया पता B-5 श्यामला हिल्स होगा.

सिंधिया सोमवार को ही एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे अपने सरकारी आवास गए. यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह शासकीय बंगला आवंटित किया गया. शासकीय बंगले को सिंधिया की पसंद के मुताबिक अंदर से तैयार किया गया है. सरकारी आवास को किसी महल की तरह ही भव्य बनाया गया है.

इसका मुख्य द्वार आकर्षण का केंद्र है, जिसके बड़े से द्वार पर दोनों ओर सिंधिया राजवंश के राज चिन्ह की तर्ज पर नाग की डिजाइन बनाई गई है. सिंधिया राजवंश हमेशा से मानता आया है कि नागदेवता घर की रक्षा करते हैं.

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भोपाल में अभी तक कोई बंगला नहीं था. साल 2018 में कमलनाथ सरकार बनने के पहले शिवराज सरकार के समय ही सिंधिया ने भोपाल में बंगले के लिए आवेदन किया था, लेकिन तब उनके आवेदन पर अमल नहीं किया गया था.

2018 में विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन तब भी सिंधिया की भोपाल में बंगले की मांग अधूरी रह गई.

ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2002 से 2019 तक लोकसभा के सदस्य रहे, लेकिन इतने लंबे समय तक सांसद रहने के बावजूद उन्हें भोपाल में सरकारी बंगला नहीं मिल सका था.

बगल वाला बंगला उमा भारती के नाम आवंटित

भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके के जिस बंगले में ज्योतिरादित्य सिंधिया शिफ्ट हुए हैं, उससे सटा हुआ बंगला बी-6 है, जो मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती के नाम आवंटित है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के घोर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी इस बंगले के पास ही बी-1 में रहते हैं.

श्यामला हिल्स इलाके में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आधिकारिक निवास है और पास में ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी बंगला है

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।