नीट यूजी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया, अब 20 मई तक कर सकेंगे आवेदन – एनटीए

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Education News. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक  के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अब 20 मई, 2022 तक अपना आवेदन कर सकेंगे।
इससे पहले एनटीए ने परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई, 2022 को निर्धारित की थी। अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
जिन उम्मीदवारों ने अब तक नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया से अवगत होने के लिए उम्मीदवार इस खबर को आखिर तक पढ़ें।
एनटीए ने जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। एनटीए ने बताया है –
महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा कार्यालय से प्राप्त अनुरोध के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि नीट यूजी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को 20 मई, 2022 तक के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है।

परीक्षा की तारीख में बदलाव नहीं

एनटीए ने नीट यूजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में तो बदलाव किया है लेकिन परीक्षा की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। नीट यूजी, 2022 परीक्षा का आयोजन अपने तय समय पर 17 जुलाई, 2022 को किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अब तक नीट यूजी के लिए 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना आवेदन कर दिया है। यह संख्या बीते साल से कम है लेकिन आखिरी तारीख के आगे बढ़ने के बाद कई अन्य उम्मीदवार आवेदन करेंगे।

आवेदन शुल्क 
नीट यूजी , 2022 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1600 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
वहीं, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये एवं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एनआरआई छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 8500 रुपये निर्धारित किए गए हैं।

 
कैसे करें आवेदन?

नीट यूजी, 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर नीट यूजी के सेक्शन में जाएं।
  • अब परीक्षा के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां जरूरी जानकारी को भरें और दस्तावेजों को अपलोड कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।