निगम का टैंकर चालक पानी बेचते पकड़ाया, उपयंत्री निलंबित, टैंकर ठेकेदारो को किया ब्लेक लिस्टेड लगाया प्रतिबंध

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। शांति निकेतन कॉलोनी में टैंकर चालक द्वारा पानी बेचने की शिकायत फोटो-वीडियो सहित निगमायुक्त को मिली थी जिस पर जांच आदेश के बाद नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने अपनी जांच रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी।

रिपोर्ट के अनुसार टैंकर चालक निगम के हाइड्रेट से प्रतिदिन लॉग बुक में इंट्री किए बगैर छह से सात बार टैंकर भरकर बाजार में बेच रहा था। इस लापरवाही पर जोन-18 के उपयंत्री जुगलकिशोर बारपेटे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

ज्ञात रहे कि इस गर्मी में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नगर निगम से टैंकर ठेकेदारो के करीब 250 से अधिक टैंकर चल रहे है, जोन-18 में निगम के टैंकर चालक के पानी बेचते पकड़ाने के बाद जांच उपरांत जोन के उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर महाकाल कंस्ट्रक्शन और पटेल कंस्ट्रक्शन पर भी बेन लगा दिया गया है।

नगर निगम को महाकाल कंस्ट्रक्शन के अनुबंधित टैंकर चालक द्वारा पानी बेचने की शिकायत मिली थी, जांच के बाद नगर निगम ने महाकाल कंस्ट्रक्शन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है।
महाकाल कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर मुकेश निवासी स्कीम नंबर 114 पर नगर निगम के सभी विभागों से जारी होने वाली निविदाओं में भाग लेने व फर्म के सभी भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है, वहीं नगर निगम द्वारा पटेल कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर रफीक पटेल ग्राम कराडिया सांवेर को अनुबंध के विपरीत अवैध रुप से पानी बेचने का दोषी पाया तो पटेल कंस्ट्रक्शन पर भी दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
इस अवधि में पटेल कंस्ट्रक्शन नगर निगम के सभी विभागों से जारी निविदाओं में भाग नही ले सकेगा साथ ही इस फर्म के सभी तरह के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।