पन्ना में भालू ने दंपती को जिंदा खाया, मौत के बाद शव पर बैठा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के वार्ड क्रमांक 16 रानीगंज के पास सुबह मंदिर दर्शन करने गए दंपती को भालू ने जिंदा खा लिया। भालू के हमले में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दंपती खेरमाई मंदिर दर्शन करने पहुंचा था, जब वे मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तब भालू ने मुकेश राय एवं उसकी पत्नी गुड़िया राय पर हमला कर दिया। आदमखोर भालू ने दंपती के पूरे शरीर को नोच डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद भालू शव पर चढ़ गया और उन पर चहल कदमी करने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी, लेकिन सूचना पाने के बाद भी वन विभाग की टीम घटनास्थल पर करीब तीन घंटे बाद पहुंची, जिससे लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा कर दिया। जैसे ही टीम पहुंची झड़प होने लगी SDM सत्यनारायण, तहसीलदार दीपाली जाधव, टीआई अरुण सोनी, डीएफओ गौरव शर्मा सहित अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल भालू को बेहोश कर उसका रेस्क्यू और शवों को बरामद कर लिया है।

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने भालू के हमले में मारे गए दंपत्ति के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी घटना की जानकारी दी है। साथ ही परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।