बिजली कनेक्शन, लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टिंग का शुल्क 70 प्रतिशत तक महंगा
भोपाल। बिजली कंपनियों की मांग पर नियामक आयोग ने आम लोगों पर एक और बोझ बढ़ा दिया। आम लोगों को महंगाई का झटका देते हुए बिजली के नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टिंग, नाम परिवर्तन जैसी सुविधाओं का शुल्क 70 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। नई दरें लागू कर दी गई हैं।
बिजली कंपनियों की ओर से पिछले साल जुलाई में नियामक आयोग के समक्ष इन चार्जेस में बढ़ोत्तरी का दावा किया गया था। कंपनियों के इस दावे पर आम लोगों की आपत्तियों की सुनवाई 5 जुलाई को की थी। नियामक आयोग ने कंपनियों के दावे को मानते हुए सभी बिजली सुविधाओं का शुल्क बढ़ा दिया।
बिजली कंपनियों की ओर से पिछले साल जुलाई में नियामक आयोग के समक्ष इन चार्जेस में बढ़ोत्तरी का दावा किया गया था। कंपनियों के इस दावे पर आम लोगों की आपत्तियों की सुनवाई 5 जुलाई को की थी। नियामक आयोग ने कंपनियों के दावे को मानते हुए सभी बिजली सुविधाओं का शुल्क बढ़ा दिया।
यह तय पैरामीटर के खिलाफ
रिटायर इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक बिजली कंपनी ने थोक प्राइस इंडेक्स व कंज्यूमर इंडेक्स का हवाला देते हुए बढ़ोतरी की। यह तय पैरामीटर के खिलाफ है। प्रदेश में वैसे ही सीमावर्ती राज्यों से महंगी बिजली दी जा रही है। अब शुल्क बढ़ाकर नियामक आयोग ने कंपनियों की मनमानी को और छूट दे दिया।