Crime News Indore – सेक्स रैकेट में पकड़ाई बांग्लादेशी युवतियों को वापस भेजा बांग्लादेश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Bangladeshi girls caught in sex racket sent back to Bangladesh। विजयनगर पुलिस ने दो साल पहले सेक्स रैकेट पकड़ा था, जिनमें गिरफ्तार की गई नौ युवतियां बांग्लादेशी थीं। उनको बांग्लादेश से लाकर बेचने वाले मामून को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
मामून को तो जेल हो गई थी और नौ युवतियों को शेल्टर होम में रखा गया था अब उन नौ में से दो युवतियों को पुलिस नेे वापस बांग्लादेश भेज दिया है, जबकि बाकी शेल्टर होम से भाग गई थीं। उनका अब तक कुछ पता नहीं चला है कि वे कहां गई ।
विजयनगर पुलिस ने 2020 में एक होटल में चल रहा सेक्स रैकेट पकड़ा था। इसका प्रमुख मामून उर्फ विजय दत्त था। उसने कबूल किया था कि बांग्लादेश से कई लड़कियों को लाकर यहां बेच चुका है।
इस केस में नौ युवतियां बांग्लादेश की थीं। पुलिस ने उनको बाणगंगा क्षेत्र स्थित शेल्टर होम में रखा था, जहां से सात युवतियां भाग गई थीं, जिनका आज तक पता नहीं लगा है। बाकी दो युवतियों को कुछ दिन पहले इंदौर पुलिस ने एंबेसी की मदद से तय प्रक्रिया के तहत वापस बांग्लादेश भेज दिया है।
बताते हैं कि इंदौर पुलिस की टीम कुछ दिन पहले दोनों युवतियों को लेकर पश्चिम बंगाल बॉर्डर तक गई थी, जहां से उनको बांग्लादेश के अधिकारियों को सौंप दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।
युवतियों को बेचने वाला मामून जमानत पर छूट गया था और गवाहों को धमका रहा था। इसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ फिर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। उसे बांग्लादेश इसलिए नहीं भेजा, क्योंकि उसके खिलाफ यहां कई केस दर्ज हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।