Press "Enter" to skip to content

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार

Bollywood News. मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को पंजाब पुलिस ने पुराने मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. पंजाब की सेशन कोर्ट ने 15 साल पुराने मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में दलेर मेहंदी की कैद की सजा को बरकरार रखा है.

दलेर मेहंदी पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से कबूतरबाजी के जरिए लोगों को विदेश भेजा था. पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 साल की कैद 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि दलेर मेहंदी का ये मामला साल 2003 का है. इस मामले में दलेर मेहंदी उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. कोर्ट के फैसले के बाद दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलेर को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. दलेर मेहंदी पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को विदेश भेजने में उनसे मोटी रकम वसूल की थी.

दलेर मेहंदी के खिलाफ बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उनके भाई श्मशेर सिंह, ध्यान सिंह, बुलबुल मेहता के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया था.

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »