सीबीएसई 12वीं का परिणाम आने के बाद कॉलेजों में दाखिला हेतु एक अतिरिक्त राउंड काउंसलिंग का चलाएं – यूजीसी ने जारी की एडवाइजरी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Education News. सीबीएसई ने अब तक 12वीं परीक्षा टर्म-2 का परिणाम जारी नहीं किया है। इसे लेकर विद्यार्थी भी असमंजस में हैं कि वे आगे क्या करें।

वहीं प्रदेश के 1321 कॉलेजों में यूजी व पीजी के तीसरे चरण की प्रक्रिया समाप्त होने को है। इस कारण यूजीसी ने उच्च शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर सीबीएसई के परिणाम आने के बाद एक और अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग चलाने की बात कही है।

उच्च शिक्षा विभाग भी इस संबंध में सोमवार को विचार कर निर्णय लेगा। विभाग 19 जुलाई से एक और अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग चलाएगा। प्रदेश के यूजी व पीजी कालेजों में अब भी लगभग चार लाख सीटें खाली है।

उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब तक यूजी व पीजी में सीबीएसई टर्म-टू का रिजल्ट नहीं आने से बहुत से विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि 80 प्रतिशत प्रवेश हो गए हैं।

इसके बावजूद विद्यार्थियों को एक और मौका दिया जा रहा है। इसके लिए 19 से काउंसलिंग राउंड चालू होगा। कॉलेज लेवल पर संचालित होने वाले इस राउंड में पहले से पंजीयन करवा चुके ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एडमिशन नहीं लिया है,वे भी इसमें भाग ले सकेंगे।

सीबीएसई का रिजल्ट एक-दो दिन में घोषित हो सकता है
प्रदेश में यूजी और पीजी को मिलाकर अब तक कुल तीन लाख 50 हजार के करीब एडमिशन हुए हैं। प्रदेश के कॉलेजों में यूजी, पीजी के लिए करीब चार लाख सीटें अब भी खाली हैं।
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार सीएलसी का एक और अतिरिक्त राउंड चलाने की सोमवार को घोषणा हो सकती है, क्योंकि आधे से अधिक सीटें खाली हैं और सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट भी एक-दो दिन में घोषित होने वाला है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।