Press "Enter" to skip to content

MP CBSE Result – सीबीएसई 10वीं 12वीं 2022 के परीक्षा परिणाम जारी, नतीजों में लड़कियों के बेहतर प्रदर्शन

Education News. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार 22 जुलाई, 2022 को कक्षा दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है। परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है।

जिन छात्रों ने इस साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम  cbseresults.nic.in, cbse.digitallocker.gov.incbse.gov.in  और results.gov.in पर उपलब्ध है।

सीबीएसई ने नतीजों के साथ पास प्रतिशत भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार, परीक्षा में कुल 92.71% पास हुए हैं। वहीं बारहवीं टर्म- 2 की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहत प्रदर्शन किया है।

इसके तहत परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं। वहीं अगर पिछले सालों में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखें तो 2021 में 99.67 छात्र पास हुए थे, जबकि 99.13 फीसदी लड़के पास हुए थे।

पिछले साल से सुधरा ओवरऑल रिजल्ट

साल 2022 में सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम पास प्रतिशत 92.71% है, जो कि पिछले साल यानी कि 2020 (88.78%) से काफी बेहतर है। वहीं साल 2021 में, 99.37% छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की, लेकिन इस साल बोर्ड ने कोविड को देखते हुए परीक्षा कैंसिल कर दी थी।

नहीं होगी जारी मेरिट लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड इस बार कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड ने कहा है कि इस बार टॉपर की सूची जारी नहीं की जाएगी, हालांकि बेहतर स्कोर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।  इसके अलावा बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी तिथि जारी कर दी है।

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »