Press "Enter" to skip to content

तीसरे एकदिवसीय को जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया

दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा मैच

हरारे।
 भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को यहां मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले को जीतकर 3-0 से सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले और दूसरे मैच को आसानी से जीता है। ऐसे में तीसरे मैच में भी वह जीत की प्रबल दावेदार है। वहीं दूसरी ओर मेजबान जिम्बाब्वे का लक्ष्य पिछली दो हार भूलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहेगा हालांकि यह उसके लिए आसान नहीं रहेगा क्योंकि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। .
भारतीय टीम तीसरे मैच में कुछ नये खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए सभी युवा खिलाड़ियों को अवसर दिये जाने के प्रयासों को देखते हुए ही यह अहम माना जा रहा है। कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने अब तक युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया है। इन युवा खिलाड़ियों को यहां मिले अनुभवों का लाभ होने वाली सीरीजों में होगा। इससे उन्हें बेहतर क्रिकेटर के रूप में खुद को उभरने में सहायता मिलेगी।
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक मेजबान बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई अवसर नहीं दिया है। भारतीय टीम तीसरे एकदिवसीय में पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी ताकि एशिया कप को देखते हुए कप्तान लोकेश राहुल सहित अधिकतर खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का अवसर मिल सके। राहुल दूसरे एकदिवसीय में केवल एक रन ही बना पाये थे जबकि पहले एकदिवसीय में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था।
मेजबान जिम्बाब्वे टीम अपना सम्मान बचाने का प्रयास करेगी। इसी को देखते हुए वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देगी।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं : भारत: लोकेश राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा और डोनाल्ड तिरिपानो।
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »