- Indore News in Hindi-1
- 24 घंटे में 2 कप चाय पीकर पूर्ण स्वस्थ साध्वी विमलयसा मासा, चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए चुनौती
- Indore News in Hindi-2
- स्टडी सेंटर बनाने के लिए फंड देगी केंद्र सरकार
- Indore News in Hindi-3
- 2 भाइयों की अज्ञात बुखार से मौत, अन्य भाई-बहन की हालत नाजुक; झोलाछाप डॉक्टर ने किया था इलाज, हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर
- Indore News in Hindi-4
- करोड़ों की ठगी : जमीन की कीमत बढ़ी तो रजिस्ट्री करने से कर दिया इनकार, केस दर्ज
- Indore News in Hindi-5
- अब 30 अगस्त को आयोजित होगा एक दिवसीय लघु रोजगार मेला
- Indore News in Hindi-6
- दस दिनी गणेश उत्सव एवं अन्य त्यौहारों के दौरान विशेष सावधानी एवं निगरानी रखने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के दिये गये निर्देश
- Indore News in Hindi-7
- उप पंजीयक कार्यालय सार्वजनिक अवकाश दिवस 27 अगस्त को दस्तावेजों के पंजीयन हेतु खुले रहेंगे
- Indore News in Hindi-8
- पर्यावरण प्रबंधन पीजी पाठ्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित
Indore News in Hindi-1
24 घंटे में 2 कप चाय पीकर पूर्ण स्वस्थ साध्वी विमलयसा मासा, चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए चुनौती
संयम त्याग के संकल्प मार्ग पर वह पूरे मनोयोग से चल रही है। पिछले 39 साल से आहार में वह केवल दो कप चाय ले रही हैं। 62 वर्ष की आयु में पूर्णता स्वस्थ हैं। प्रवचन, बिहार नियमित रूप से होता है।
साध्वी जी का मेडिकल चेकअप करने वाले डॉक्टर रूपेश मोदी के अनुसार साध्वी जी नियमित रूप से 18 से 19 घंटे का उपवास रखती हैं। चाय के रूप में अधिकतम 300 कैलोरी उनके शरीर को मिलती है। चाय इम्यून सिस्टम को बूस्ट करती है। कैंसर और कार्डियक डिजीज में भी बचाव करती है। 39 साल तक कोई भी व्यक्ति केवल दो कप चाय में कैसे स्वस्थ रह सकता है। यह आधुनिक चिकित्सा विज्ञानियों के लिए चुनौती है।
Indore News in Hindi-2
स्टडी सेंटर बनाने के लिए फंड देगी केंद्र सरकार
यह पहला मौका है, जब केंद्र सरकार किसी आईआईएम को इस तरह स्टडी सेंटर के लिए फंड दे रही है। सफाई के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस का यह मॉडल आईआईएम इंदौर ने ही तैयार किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल होने वाले देश के सभी नगरीय निकायों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी। शहरी विकास मंत्रालय की जाइंट सेक्रेट्री रूपा मिश्रा के अनुसार, 4500 लोगों को आईआईएम में क्लासरूम ट्रेनिंग दी जाएगी। इन लोगों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग इंदौर नगर निगम देगा। अफसरों के साथ वहां के जनप्रतिनिधियों को भी स्वच्छता का इंदौर मॉडल सिखाया जाएगा। आईएएस अफसर 7 दिन आईआईएम इंदौर में क्रेश कोर्स करेंगे। प्रैक्टिकल क्लास इंदौर के निगम अफसर लेंगे।
Indore News in Hindi-3
2 भाइयों की अज्ञात बुखार से मौत, अन्य भाई-बहन की हालत नाजुक; झोलाछाप डॉक्टर ने किया था इलाज, हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट पर
इंदौर। इंदौर में रहस्यमयी बुखार ने कहर बरपाया है। यहां दो भाइयों की इस अज्ञात बुखार से मौत हो गई है। मृतकों में 5 साल का मासूम और उसका 2 साल का छोटा भाई शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि मृतकों के अन्य भाई-बहन बीमार भी हैं और उनकी हालत नाजुक है।
बताया जा रहा है कि एक झोलाछाप डॉक्टर ने इन सभी का इलाज किया था। अधिकारियों ने उसके अवैध क्लिनिक को सील कर दिया है। 5 साल का शिवांश और 2 साल का युवराज इंदौर से करीब 50 किलोमटीर दूर बैगराम गांव में रहते थे। ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉक्टर फैजल अली ने कहा कि दोनों की बुधवार को मौत हो गई थी। दोनों को ही बुखार था। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया कि दोनों को कोई वायरल इन्फेक्शन था या फिर कुछ और। अब विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं।
मेडिकल अफसर ने बताया कि युवराज के जुड़वां भाइयों का इलाज चाचा नेहरू सरकारी अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों को संदेह है कि दोनों को हैजा है। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत के बाद झोलाझाप चिकित्सक फरार हो गया था। इसके बाद प्रशासन ने उसके क्लिनिक को सील कर दिया था।
अब यहां स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से संपर्क किया है। विभाग ने प्रशासन से कहा है कि अगर संभव हो तो दोनों मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम कराया जाए। आधिकारियों ने बैगराम गांव से पानी के नमूने भी लिए हैं।
Indore News in Hindi-4
करोड़ों की ठगी : जमीन की कीमत बढ़ी तो रजिस्ट्री करने से कर दिया इनकार, केस दर्ज
इंदौर. सांवेर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। फरियादी से जमीन का सौदा किया, रुपए भी ले लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री करने की बात आई तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। फरियादी ने पुलिस में शिकायत की है।
पुलिस ने कॉलोनाइजर श्री डेवलपर्स की ओर से भगवान पिता तेजकरण जायसवाल निवासी विजय नगर की शिकायत पर सुरेश जाट, प्रद्युम्न, अर्चना के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों से ग्राम ङ्क्षरगनोदिया में 10 बीघा जमीन का सौदा 6 करोड़ 56 लाख 41 हजार रुपए में किया था। इसके तहत 25 प्रतिशत रकम दे दी थी। बाकी रकम 18 माह में देनी थी। इसके बाद ही जमीन की रजिस्ट्री होनी थी। इसी बीच जमीन की कीमत भी बढ़ गई। आरोपियों ने रुपए तो ले लिए, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करने की बारी आई तो इनकार कर दिया। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Indore News in Hindi-5
अब 30 अगस्त को आयोजित होगा एक दिवसीय लघु रोजगार मेला
इंदौर। जिला रोजगार कार्यालय इंदौर के उप संचालक पी.एस. मंडलोई द्वारा बताया गया है कि इन्दौर जिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा एक दिवसीय लघु रोजगार मेले के आयोजन तिथि में संशोधन किया गया है। उक्त रोजगार मेला अब 26 अगस्त 2022 (शुक्रवार) के स्थान पर 30 अगस्त (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में आयोजित किया जाएगा।
Indore News in Hindi-6
दस दिनी गणेश उत्सव एवं अन्य त्यौहारों के दौरान विशेष सावधानी एवं निगरानी रखने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के दिये गये निर्देश
बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई भूमि के उपयोग एवं सुराज योजना के क्रियान्वयन के लिए की जा रही तैयारियों की सभी कलेक्टरों से जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करें और संबंधित हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करें।
इस अवसर पर उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि एक और 2 वर्ष से अधिक अवधि के लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत किया जाये। सभी कलेक्टर्स अपने स्तर से भी नियमित रूप से राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते रहे। सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रेडिंग की जिलेवार समीक्षा भी बैठक में की गई। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के सेकंड डोज एवं बूस्टर डोज लगाने के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति, सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्यों की प्रगति, छात्रावासों, आश्रमों तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में मरम्मत और अन्य लघु निर्माण एक जिला एक उत्पाद, अंकुर अभियान आदि की समीक्षा भी की। बैठक में बांधों एवं तालाबों के निरीक्षण के संबंध में भी चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि इन्दौर संभाग में दिये गये दिशा-निर्देशो के अनुसार लगभग सभी बांध एवं तालाबों का निरीक्षण कर लिया गया है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि बांध एवं तालाबों की स्थिति पर सतत निगरानी रखी जाये। साथ ही अतिवर्षा बाढ़ एवं राहत कार्यों की जानकारी भी संबंधित जिला कलेक्टरों से प्राप्त की गई। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणो का त्वरित निराकरण किया जाये। अंकुर अभियान के तहत इन्दौर संभाग में उत्कृष्ट कार्य हुये हैं। इस अभियान को इसी गति से आगे भी जारी रखा जाये।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा और आईजी श्री गुप्ता ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से आगामी त्यौहारों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर आगामी त्यौहारों को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिये भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। इस दौरान निर्देश दिये गये कि बगैर अनुमति के आयोजन नहीं होने देवें। सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी की व्यवस्था रखी जाये। गणेश उत्सव एवं अन्य चल समारोह के दौरान विशेष सावधानी बरती जाये। निगरानी एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें जाये।
Indore News in Hindi-7
उप पंजीयक कार्यालय सार्वजनिक अवकाश दिवस 27 अगस्त को दस्तावेजों के पंजीयन हेतु खुले रहेंगे
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री बालकृष्ण मोरे ने बताया कि विभागाध्यक्ष महानिरीक्षक पंजीयन, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिए गए आदेशानुसार माह अगस्त 2022 में सार्वजनिक अवकाश अधिक संख्या में होने एवं अतिवृष्टि के कारण पक्षकारों द्वारा अचल सम्पत्ति के दस्तावेजों का पंजीयन नहीं कराया जा सका, जिस कारण माह अगस्त 2022 में दस्तावेजों के पंजीयन में कभी परिलक्षित हुई है। प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला इन्दौर अंतर्गत समस्त उप पंजीयक कार्यालय सार्वजनिक अवकाश दिवस 27 अगस्त 2022 (शनिवार) को दस्तावेजों के पंजीयन संबंधी कार्य हेतु खुले रहेंगे।
Indore News in Hindi-8
पर्यावरण प्रबंधन पीजी पाठ्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित
पाठ्यक्रम के लिये अभ्यर्थी का 31 दिसंबर 2022 को 45 वर्ष से कम उम्र होना आवश्यक है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी का 55 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी का 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन-पत्र के साथ एक हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये पाठ्यक्रम शुल्क 27 हजार 500 और आरक्षित वर्ग के लिए 16 हजार 500 रूपये निर्धारित है।