Press "Enter" to skip to content

Indore Train Time Table – इंदौर-कोटा इंटरसिटी 30 अगस्त तक निरस्त रहेगी

-तीन दिन की बारिश से रेलवे ट्रैक को भी पहुंचा नुकसान
-मक्सी-गुना ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनें प्रभावित; कई के रूट बदले
Indore Train Schedule. मध्यप्रदेश में 19 से 22 अगस्त के बीच हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई। शहर-गांव सब पानी-पानी हो गए तो रेलवे ट्रैक भी डूब गए। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल का गुना-मक्सी रेलवे ट्रैक पिछले चार दिन से प्रभावित हो रहा है। इस कारण कई ट्रेनें न सिर्फ निरस्त की गई, बल्कि उनके रूट भी बदले गए हैं।
इंदौर-कोटा इंटरसिटी ट्रेन 30 अगस्त तक निरस्त कर दी गई है। इस कारण इंदौर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, गुना समेत कई जिलों के यात्रियों को परेशानी हो रही है। कुछ ट्रेनें भोपाल से होकर गुजरेगी।
बता दें कि तेज बारिश के कारण विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के बीच पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहा। इस कारण ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। भोपाल से इंजीनियरों की टीम ट्रैक को सुधारने में लगी है। ट्रेन निरस्त होने, रूट में आंशिक और पूरी तरह से बदलाव होने के बाद यात्री भी जांच करके ही यात्रा करें।
ये गाड़ी निरस्त
गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस 24 अगस्त से नहीं चलाई जा रही है। यह 30 अगस्त तक निरस्त रहेगी। 30 अगस्त तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर आंशिक निरस्त होगी। गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन से गंतव्य के लिए प्रारंभ होगी। यह गाड़ी रुठियाई-नागदा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

इनके ट्रेनों के रूट बदले
26 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी।
26 एवं 28 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलाई जाएगी।
27 एवं 29 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी।
30 अगस्त को उधना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09013 उधना-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल, 26 अगस्त को सूरत से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09117 सूरत -सूबेदारगंज एक्सप्रेस स्पेशल, 28 अगस्त को दौंड जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस, 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल, 28 एवं 29 अगस्त को रतलाम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, 26, 27 एवं 30 अगस्त को रतलाम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर होकर गंतव्य को जाएगी।
26 अगस्त को सूरत से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 28 अगस्त को ओखा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-बीना होकर चलेगी। मक्सी-गुना रेल ट्रैक पर दौडऩे वाली कई ट्रेनों के रूट भी रेलवे ने बदले हैं।
30 अगस्त तक इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मक्सी-गुना रेल ट्रैक पर दौडऩे वाली कई ट्रेनों के रूट भी रेलवे ने बदले हैं। 30 अगस्त तक इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
27 एवं 28 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, 26 एवं 30 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर होकर चलाई जाएगी।
28 एवं 29 अगस्त को भिंड स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस, 26, 27 एवं 30 अगस्त को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस, 27 अगस्त को सूबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत एक्सप्रेस, 27 अगस्त को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस, 28-29 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा होकर गंतव्य को जाएगी।
28 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी से संख्या 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 30 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 26-28 अगस्त को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 27 एवं 29 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर चलेगी।
26 अगस्त को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, 28 अगस्त को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, 26-27 अगस्त को देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, 30 अगस्त को देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-मक्सी होकर चलेगी।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »