Bollywood News – कमाल खान का एक और ‘कारनामा’, ऑर्थर रोड जेल में बंद KKR

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

विवादों में रहने वाले KKR अब यौन शोषण के आरोप में हुए गिरफ्तार 

खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके अपने विवादित ट्वीट्स के चलते काफी चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि राशिद खान के बुरे दिन शुरु हो चुके हैं।

दरअसल फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब पर विवादित ट्वीट के चलते ऑर्थर रोड जेल में बंद राशिद खान को वर्सोवा पुलिस ने एक एक्ट्रेस से कथित छेड़छाड़ के मामले में कस्टडी में ले लिया है।

नसील जूस पिला की ऐसी हरकत

दरअसल 27 साल की एक्ट्रेस, सिंगर और फिटनेस मॉडल का कहना है कि साल 2017 में केआरके ने उनसे वादा किया था कि वह उनको फिल्म ‘कैप्टन नवाब’ में लीड रोल देंगे, जिसमें उनके साथ इमरान हाश्मी होंगे। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि केआरके ने उनको अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची।

इसके अगले दिन जब वे केआरके के घर पहुंची तो केआरके ने उन्हें नशीला जूस पिला दिया। आरोप है कि केआरके ने एक्ट्रेस को अपना प्राइवेट पार्ट दिखा सेक्स करने की कोशिश की।

हालांकि पीड़िता किसी तरह वहां से बच निकली। इस दौरान उन्हें पता चला कि शिकायत करने पर केआरके उनका फिल्मी करियर तबाह कर सकते हैं, वो चुप रही।

हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची और केआरके के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए (सेक्शुअल हैरेसमेंट) और 509 (महिला के आत्मसम्मान को नुकसान पहुंचाना) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

सलमान खान से लिया था पंगा

कमाल खान सुर्खियों में बने रहने के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। एक बार तो उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कुछ ऐसा बोल दिया कि भाईजान को उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करना पड़ा। इतना ही नहीं ऋषि कपूर के अस्पताल पर भर्ती होने पर उन्होंने लिखा था कि ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सर ठीक होकर वापस आना, निकल मत लेना। क्योंकि दारू की दुकान बस दो-तीन दिन बाद खोलने ही वाली है। इसके बाद आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील शब्द ) के तहत कमाल खान पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।