Indore News। शहर के चारों ओर 6 लेन सड़कें बन रही हैं। ये सड़कें बनने से विकास को रफ्तार मिलेगी। मंगलवार को निर्माणाधीन सड़कों में भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर व भूरी टेकरी से नायता मुंडला तक बन रही सड़क का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ निरीक्षण किया। साथ ही शहर में अन्य जगहों पर बन रही 6 लेन सड़कों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए।
पहली सड़क: 52 करोड़ की लागत से 6 किमी की भंवरकुआं चौराहे से तेजाजी नगर तक सड़क बन रही है। 25% काम हुआ है।
दूसरी सड़क: भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए आरटीओ तक 42 करोड़ से 4.25 किमी लंबी सड़क बन रही है। इसके बनने से आरटीओ, आईएसबीटी, बाईपास तक सीधे कनेक्टिविटी होगी।
तीसरी सड़क: मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया मंदिर तक 10 करोड़ की लागत से एक किमी की 6 लेन सड़क का काम शुरू हुआ है।
चौथी सड़क: एयरपोर्ट थाने से बिजासन मंदिर रोड तक 17 करोड़ 39 लाख की लागत से 1.45 किमी की सड़क बन रही हैं। सड़क बनने से एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर, देपालपुर, सुपर कॉरिडोर, बिजासन रोड, उज्जैन रोड जाने वालों के लिए सुगमता होगी।
पांचवीं सड़क: बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी तक 21 करोड़ की लागत से सड़क बन रही हैं। सड़क बनने से सरवटे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी एमआर-10 तक सीधे कनेक्टिविटी होगी।
छठी सड़क: कनाड़िया रोड से खजराना मंदिर तक 9 करोड़ से 1.40 किमी की रोड बनना है। सड़क बनने से श्रद्धालु कनाड़िया से सीधे खजराना मंदिर पहुंच सकेंगे।
सातवीं सड़क: पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बाईपास तक 48 करोड़ की लागत से 4 किमी की सड़क बनेगी। इस रूट पर पुल निर्माण के साथ विद्युत लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है।
आठवीं सड़क: एमआर-5 इंदौर से बड़ा बांगड़दा निगम सीमा तक 56 करोड़ की लागत से 5 किमी की सड़क बन रही हैं। इसके बनने से कई कॉलोनियों को राहत मिलेगी।

