दर्दनाक हादसा : खंडवा से इंदौर जा रही बस नदी में गिरी, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

sadbhawnapaati
1 Min Read

Indore News। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को तेज बारिश हो रही है। इस बीच, खरगोन जिले में एक बड़े सड़क हादसे की सूचना मिली। खंडवा से इंदौर जा रही एक यात्री बस सनावद-धनगांव के बीच एक नदी में जा गिरी। इसमें एक यात्री की मौत हो गई। 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा मंगलवार शाम को इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ। सनावद-धनगांव के बीच नदी में बस गिर गई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। 20 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं।

उन्हें एंबुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवा दिया गया है। खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि की गई है। इससे पहले धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी में बस गिरने से उसमें सवार सभी 13 यात्री मारे गए थे।

Share This Article