गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

गुरुग्राम में तेज बारिश के बीच रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. सेक्टर-111 में बरसाती तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद सभी बच्चों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे पास की कालोनी शंकर विहार के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में भी जुट गई है.

मामले में जानकारी देते हुए डीसी नितिन यादव ने बताया कि सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मृतकों के नाम देवा, पीयूष, अजीत, दुर्गेश, राहुल नाम बताए गए हैं. सभी बच्चे 8 से 11 साल तक की उम्र के हैं और शंकर विहार के रहने वाले हैं. दोपहर 3 बजे के करीब इस बरसाती तालाब में वह नहाने पहुंचे थे. एक बच्चे ने बाकी बच्चों के घर डूबने की ख़बर दी थी. जिसके बाद मृतक बच्चों के परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी थी.

दिल्ली-एनसीआर में हो रही आफत की बारिश

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नोएडा, दिल्ली समेत कई शहरों में जलभराव जैसी स्थिति भी पैदा हो गई है. वहीं इस बारिश से किसानों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं राजधानी की बात करें तो इस बेमौसम बरसात ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. ऐसे में रविवार को भारत मौसम विज्ञान के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 2007 के बाद से पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।