हैदराबाद में बोले राहुल – एक दूसरे की मदद करते हैं बीजेपी और टीआरएस, पीएम मोदी के इशारे पर होता है पूरा काम’
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अभिनेत्री पूनम कौर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसपर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं समेत आम लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वायरल तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी और अभिनेत्री पूनम कौर की तस्वीर पर तंज कसने वाली भाजपा नेत्री प्रीति गांधी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। दोनों की तस्वीर पर गलत तरीके से टिप्पणी करना प्रीति गांधी को भारी पड़ गया। एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको काफी लताड़ा तो दूसरी ओर कांग्रेस भी उन पर हमलावर रही।
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त तेलंगाना में है. मंगलवार को हैदराबाद में राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “हमारी यात्रा नफरत और हिंसा के खिलाफ है. बीजेपी-आरएसएस नफरत फैलाने का काम करती है. भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रहे हैं. इससे देश मजबूत नहीं कमजोर होता है. इस यात्रा को कोई ताकत नहीं रोक सकती. ये यात्रा भारत की असली आवाज है.”
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर मौजूद रहे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “मैंने सोचा था कि देश में प्रदूषण में नंबर 1 पर दिल्ली है, लेकिन दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषण हैदराबाद में है. लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास कराने में टीआरएस बीजेपी की मदद करती है.”
“पीएम मोदी के इशारे पर काम करते हैं केसीआर”
बीजेपी और टीआरएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं. ये चुनाव से पहले केवल ड्रामा करते हैं. मोदी जी और तेलगांना के सीएम के बीच फोन पर बात होती है. पीएम के इशारे पर तेलगांना के सीएम काम कर रहे हैं. कांग्रेस के सब नेता जनता की आवाज सुनते हैं. देश की पूंजी मोदी जी अपने मित्रों को बेच रहे हैं. केसीआर जमीन हड़प रहे है, सिंचाई प्रोजेक्ट से पैसा हड़प रहे हैं. प्रधानमंत्री जी अब सिलेंडर और पेट्रोल की महंगाई की बात नहीं करते हैं.”