ओंकारेश्वर : नर्मदा नदी में 15 यात्रियों से भरी नाव डूबी, दो की मौत

sadbhawnapaati
1 Min Read

ओंकारेश्वर। मीडिया सूत्रों के अनुसार गुरुवार को ओंकारेश्वर बांध के सामने नर्मदा नदी में 15 यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई। नाव में 15 यात्री सवार थे जिसमें से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां बेटे शामिल है। बच्चे और महिला का शव निकालकर उन्हें प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया। नाव में सवार सभी श्रृद्धालु गुजरात के बताए जा रहे हैं। इस हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नर्मदा में नावों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Share This Article