सीएम की अधिकारियों पर सख्ती जारी मंच से किया दो को सस्पेंड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

कमलनाथ पर तंज बोले यहां आता हूं तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है

MP News in Hindi. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फैसला ऑन द स्पॉट अभियान जारी है। सीएम शुक्रवार को छिंदवाड़ा दौरे पर रहे। यहां भी उन्होंने लापरवाही की शिकायत मिलने पर दो अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज सिंह यहां आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते भी नजर आए। उन्होंने ये भी कहा कि मैं जब भी छिंदवाड़ा आता हूं कुछ लोगों को तकलीफ होती है।

सीएम शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया और बिछुआ नगरप रिषद के सीएमओ चंद्रकिशोर भवरे को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने मंच से ही इसके आदेश जारी किए। उन्होंने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार को छिंदवाड़ा में हितग्राही सम्मेलन शामिल हुए। उन्होंने यहां एक हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। सीएम को जब पता चला कि डॉ. जीसी चौरसिया यहां सीएमएचओ हैं। इस पर वे भड़क गए।

उन्होंने मंच से ही कहा कि पिछली बार जब मैं आया था, तो आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएमएचओ को हटाने के आदेश जारी किए थे। वह इस पर स्टे ले आए और फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली। यह लापरवाही है। सीएम ने सीएमएचओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश कलेक्टर को दिया।

शिवराज बोले-मैं यहां आता हूं तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मैं छिंदवाड़ा आता हूं, तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। मुझे वो घोषणा वीर कहते हैं, अरे..घोषणा तो वीर ही करते हैं। पेसा एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गांव की चौपाल से चलेगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।