नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के अवसर पर कल स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया.
उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत को कोई मिटा नहीं सकता है. भारत को कोई दबा नहीं सकता है. भारत कभी मर नहीं सकता.
पीएम मोदी ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत और चीन की सेना के बीच 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प हो गई थी. इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक मामूली रूप से घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘भारत वो अमर बीज है जो विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन वो मर नहीं सकता क्योंकि भारत मानव सभ्यता का सबसे परिष्कृत विचार है, मानवता का सबसे स्वाभाविक स्वर है.”