इंदौर. बुधवार को इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर में रहे जहाँ उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों को सम्बोधित किया.
इंदौर जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अन्तर्गत चयनित ढाई लाख हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करते हुए आज हितलाभ के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। वहां गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने का बड़ा अभियान है। इस अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर हितग्राहियों का चयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया और उनकी समस्याएं निराकृत की गई।
उन्होंने सिंगापुर टाउनशिप में आयोजित विशाल श्रीमद भागवत कथा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लगता है कि ईश्वर सब जगह नहीं पहुंच सकते हैं इसलिए शायद माँ को बनाया गया होगा। उन्होंने कहा कि माँ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। उन्होंने कहा कि बगैर बोले बच्चों के भाव समझने की माँ में अद्भुत क्षमता होती है। माता-पिता की सेवा की सबसे बड़ी सेवा है। यह हमारा परम धर्म भी है।
रेसीडेंसी में आयोजित एक बैठक में मंत्री डॉ. मिश्र ने इंदौर में जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा की।
इंदौर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनूठी और अभिनव पहल हो रही है। इसके तहत जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू विकासखण्ड के सभी 234 शासकीय विद्यालयों के नाम वीर शहीदों और महापुरुषों के नाम पर होंगे। इस संबंध मिश्रा की अध्यक्षता में कल सम्पन्न हुई शासकीय भवन/सार्वजनिक स्थल/ परियोजनाओं के नामकरण हेतु गठित समिति की बैठक में तैयार प्रस्ताव को मंजूर किया गया।