Press "Enter" to skip to content

AAP को बड़ा झटका: राघव चड्ढा राज्यसभा से सस्पेंड, पांच सांसदों के ‘फर्जी हस्ताक्षर’ करने का आरोप

नई दिल्ली। राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा निलंबित हुए। ये कार्रवाई राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बिल पर फर्जी दस्तखत करवाने के मामले में लिया है। राघव प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक निलंबित रहेंगे। आप के ही राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही राज्यसभा से निलंबित हैं। सभापति ने निलंबित राघव को निलंबित करते हुए कहा, “मुझे इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना फायदेमंद लगता है। 24 जुलाई 2023 का निलंबन आदेश वर्तमान सत्र से आगे भी जारी रह सकता है जब तक कि परिषद को विशेषाधिकार समिति की सिफारिश का लाभ नहीं मिल जाता।”

लोकतंत्र को आजाद करो मोदी सरकार –
सांसद राघव चड्ढा के निलंबन पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आप ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार, “लोकतंत्र को आजाद करो” मोदी सरकार अंसवैधानिक बिल लाकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर चुनाव आयोग तक को बंधक बनाने में लगी है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले सांसदों को निलंबित किया जा रहा है। लोकतंत्र को आजाद कराने और संविधान को बचाने के लिए पूरा INDIA एकजुट होकर तानाशाह सरकार से लड़ेगा।’

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »