Press "Enter" to skip to content

अनंत यात्रा पर सियाराम बाबा : आध्यात्मिक जगत और भक्तों में शोक की लहार

 

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत श्री सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि दी.
  • भट्टयान में सियाराम बाबा का समाधि स्थल, नर्मदा नदी का घाट और धार्मिक पर्यटन स्थल बनाया जाएगा.

Siyaram Baba News। निमाड़ के निर्गुणी संत श्री सियाराम बाबा का आज 11 दिसंबर को सुबह मां नर्मदा के किनारे स्थित ग्राम भट्टयान स्थित आश्रम में निधन हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भट्टयान आश्रम पहुंचकर सियाराम बाबा के चरणों में माथा टेका और बाबा की पार्थिव देह के डोले पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पावन भूमि पर बाबा का समाधि स्थल बनाया जाएगा।

भट्टयान में नर्मदा नदी का घाट बनाया जाएगा और भट्टयान को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप विकसित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माँ नर्मदा के साधक संत श्री सियाराम बाबा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर खरगोन जिला प्रशासन ने बाबा के उपचार की सभी व्यवस्था की थी।

बाबा की इच्छा के अनुरूप भट्टयान आश्रम में ही चिकित्सकों की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए थी। वयोवृद्ध संत श्री सियाराम बाबा की आयु 100 साल से अधिक बताई जाती है। बाबा के निधन का समाचार मिलते ही भक्तजन सुबह से ही बड़ी संख्या में बाबा के अंतिम दर्शन के लिए भट्टयान आश्रम पहुंचने लगे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »