इंदौर। गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट व पर्यावरण प्रेमी ग्रुप ने हल्की बारिश में तलावली चांदा स्थित तालाब पर ऑक्सीजन प्रदाता, फलदार व फूल देने वाले पौधों का रोपण किया। आयोजन में बड़ी संख्या में पर्यावरणविद्, ट्रस्ट सदस्य व आसपास के रहवासी शामिल हुए।
6 जुलाई को सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने माहौल सुहाना कर दिया था। इसी बीच शहर के पूर्वी भाग में न केवल पौधारोपण किया गया, बल्कि इनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। नगर निगम द्वारा यह स्थान घने जंगल के रूप में अधिसूचित किया गया है। सभापति राजेन्द्र राठौर के निर्देश पर पौधों की देखभाल के लिए बाकायदा माली नियुक्त है, जो पौधों को खाद-पानी देने से लेकर उन्हें बड़ा करेगा।
शहर के चारों कोनों पर लगाए जाएंगे पौधे
संजय अग्रवाल और डॉ. राजेन्द्र बाफना के अनुसार, गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट द्वारा शहर के चारों कोनों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। हमारी मंशा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। हरियाली से इलाके का पर्यावरण बेहतर होगा। तलावली चांदा स्थित तालाब क्षेत्र लगभग 160 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 100 एकड़ भूमि पर तालाब है। इसकी पाल पर अभी दो हज़ार पौधे और रोपे जाएंगे।
सुधरेगा एयर इंडेक्स
पर्यावरणविद् डॉ. दिलीप वागेला बताते हैं कि गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट व पर्यावरण प्रेमी ग्रुप ने वातावरण में शुद्ध वायु के लिए जो पहल की है, उसमें हम साथ हैं। यहां नीम, पीपल, मौलश्री, आम, जामुन, इमली, सीताफल, अमरूद, पहाड़ी चंपा, नींबू, कनेर आदि सभी तरह के पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार आएगा।
कोविड के बाद बदली सोच
“कोविड के दौरान पर्यावरण स्वच्छ हो गया था। इसके बाद से लोग प्रकृति के नज़दीक आ रहे हैं।” — डॉ. जयश्री सिक्का, वनस्पति विज्ञान विशेषज्ञ।
डॉ. जयश्री बताती हैं कि यहां लोग न सिर्फ पौधे लगा रहे हैं, बल्कि उनकी देखभाल भी कर रहे हैं। यकीनन, इससे पक्षियों का कलरव सुनाई देगा और आसपास के क्षेत्र का वाटर लेवल भी सुधरेगा।
अंसल टाउनशिप से भी लोग हुए शामिल
क्षेत्र से लगी अंसल टाउनशिप के निवासी अनिल इंगले बताते हैं, “पौधारोपण से कई तरह की दिक्कतों का समाधान होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि वरिष्ठ जनों के लिए यह लाभदायक सिद्ध होगा। वे न सिर्फ प्रकृति के करीब आएंगे, बल्कि स्वस्थ भी रहेंगे।”
आयोजन में सम्मिलित रहे:
डॉ. दिलीप वागेला, कीर्ति सिक्का, डॉ. जयश्री सिक्का, डॉ. राघव अकोले, डॉ. शौर्य निगम, डॉ. प्रिंस सोनी, डॉ. राजेन्द्र बाफना, संजय अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कृष्णा सोलंकी, अनिल इंगले, अनिल वर्मा, चेतन जामोद सहित समाजजनों ने शिरकत की।