स्वच्छता का सिंहासन— क्या फिर इंदौर के नाम?

इसी महीने आ सकते हैं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे

Rajendra Singh
By
Rajendra Singh
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण
2 Min Read

इंदौर। स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार छठी बार नंबर वन का ताज पहनने वाले इंदौर को एक बार फिर पहले पायदान की उम्मीद है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम इसी महीने आने वाले हैं, और शहर एक बार फिर शीर्ष पर जगह बनाने को पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा,
“स्वच्छता के हर पैमाने पर हमने बेहतरीन काम किया है। हमें पूरा भरोसा है कि इस बार भी इंदौर स्वच्छता का सिरमौर बनेगा।”

पूर्व महापौर और वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ ने इस उपलब्धि का श्रेय जनता और प्रशासन की साझा कोशिशों को देते हुए कहा,
“इंदौर की स्वच्छता किसी एक नीति या व्यक्ति का काम नहीं है। यह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है — जनता, नगर निगम और नेतृत्व की एकजुटता ने ही हमें लगातार नंबर वन बनाया है। आगे भी यही एकजुटता हमें ऊंचाइयों पर बनाए रखेगी।”

इस वर्ष की विशेषता यह है कि इंदौर को ‘गोल्डन सिटी क्लब’ कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिसमें सूरत और नवी मुंबई जैसे शहरों से मुकाबला है। यानी प्रतियोगिता कड़ी है, लेकिन इंदौर का हौसला और बीते वर्षों का स्वच्छता में स्वर्णिम इतिहास उसे एक बार फिर विजयी बना सकता है।

अब सबकी निगाहें हैं उन परिणामों पर, जो इसी महीने सामने आ सकते हैं — क्या एक बार फिर इंदौर स्वच्छता की गद्दी पर आसीन होगा?

Share This Article
Follow:
पर्यावरण संरक्षण एवं जैविक खेती के प्रति प्रशिक्षण