अनुकंपा फाउंडेशन उज्जैन एवं कामधेनु गौ सेवा ट्रस्ट बेंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में शासन प्रशासन के भरपुर सहयोग सै आयोजित “जीव दया अमृत महोत्सव – 8” के अंतर्गत पुनः एक बार जीवदया के क्षेत्र में अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रोड पर भटकती, भूखी-प्यासी, पीड़ित गौमाताओं को जीवनदान एवं अभयदान प्रदान किया गया।
कोटा-इंदौर हाईवे के समीप पिपलोन क्षेत्र से प्रशासनिक अनुमति प्राप्त कर दिनांक 29 जून 2025 को पुनः पिपलोन क्षेत्र से 5 ट्रकों में 70 गौमाताएं व 12 बछड़ों को श्री गणेश गौशाला, आगर मालवा में संजीवनी आश्रय मिला। अनुकंपा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीव दया प्रेमी कालूलाल सालेचा भवानी मंडी, अनुकंपा फाउंडेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक मोहनलाल मेहतारावटी, राष्ट्रीय सहसचिव भूपत खंडेलवाल मुंबई, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक प्रदीप भाचावत उज्जैन, राष्ट्रीय सह सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश संजय जैन फुलेरा पिपलोन कला। कामधेनु गौ सेवा ट्रस्ट की ऑल इंडिया डायरेक्टर श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी (बेंगलुरु), राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संगीता मोदी जोधपुर, प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता भंडारी जोधपुर तथा मालवा शाखा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संगीता चौधरी आगर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर सेवा कार्य की सराहना की।
तथा इन्होंने कामधेनु गो सेवा ट्रस्ट बेंगलुरु द्वारा तथा प्रवीण कुमार प्रकाश चंद्र शांति बाई गूगलिया डग निवासी तथा मनोहर लाल, मदनलाल, शंकर लाल, अमित, अर्पित मीना, आगम श्रीमाल आगर मालवा द्वारा श्री गणेश गौशाला को गौ माता के भरण पोषण हेतु एक आदर्श धन राशि समर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतमचंद गोलेछा जोधपुर, अखिल भारतीय सुधर्म जैन एवं अरिहंत नगर जैन श्रावक संघ के वर्तमान यशस्वी महामंत्री कार्यक्रम के विशेष अतिथी गौतमचंद संचेती ने पुरुषार्थ और पुण्य से कमाई लक्ष्मी का जीव दया गौ रक्षा हेतु अपनी ओर से श्री गणेश गौशाला को उदार मन से दान दिया, यह भी उल्लेखनीय है कि चेन्नई निवासी भामाशाह पन्नालाल सुराणा, राजेश सुराणा एवं श्रीमती कला देवी विनोद जैन सिंघवी परिवार ने इस जीवदया अभियान में विशेष आर्थिक योगदान देकर 70 गौमाताओं एवं 12 कोमल बछड़ों को नया जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उक्त कार्यक्रम में आगर कलैक्टर महोदय राघवैन्द्रसिह, विधायक माधवसिह, भैरूसिह चौहान, ओम मालवीय, एसडीएम मिलीन्द ढोकै का भरपुर सहयोग रहा जो प्रसंसनीय है।
अनुकंपा फाउंडेशन एवं कामधेनु गौ सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय डायरेक्टर श्रीमती शारदा जवाहर चौधरी बेंगलुरु का भव्य स्वागत अभिनंदन एवं सम्मान पत्र प्रदान किया
इस महोत्सव को सफल बनाने में संजय जैन फुलेरा, डायरेक्टर प्रबंधक ओमप्रकाश जैन चौराणा परमार, श्रीमती उषा जैन, बाल सेवक सह निदेशक निहाल जैन का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
इन समर्पित सेवाभावियों के सतत परिश्रम से जीवदया अमृत महोत्सव – 8,संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल एक धर्मकर्म की अभिव्यक्ति रहा, बल्कि समस्त मानवता के प्रति करुणा, सह-अस्तित्व एवं संवेदनशीलता का संदेश भी समाज के हृदय तक पहुँचा गया।